1st Bihar Published by: RANJAN Updated Thu, 13 Nov 2025 09:44:36 PM IST
ज्योति सिंह को मिली बेल - फ़ोटो REPORTER
ROHTAS: भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से जमानत मिल गई।
मामला 10 नवंबर की देर रात की है, जब बिक्रमगंज के एसडीएम प्रभात कुमार ने उस होटल में छापेमारी की थी, जहां ज्योति सिंह अपने समर्थकों के साथ ठहरी हुई थीं। छापेमारी के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी।
इसके बाद एसडीएम प्रभात कुमार ने बिक्रमगंज थाना में आचार संहिता के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कराया था। इस मामले की आज बिक्रमगंज के एसीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद न्यायालय ने ज्योति सिंह को जमानत दे दी।
जमानत मिलने के बाद ज्योति सिंह ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था। उन्हें राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। आधी रात को बिना महिला कांस्टेबल के ज्योति सिंह जिस होटल में थी, उसमें छापामारी की गई। जिसको लेकर बहस भी हुई थी। इस मामले में आज ज्योति सिंह को जमानत मिल गई है।