‘लहे-लहे घोंट जा..’ बिहार के सरकारी स्कूल में खेसारी लाल के गाने पर आर्केस्ट्रा गर्ल का कमरतोड़ डांस; एक्शन लेगा शिक्षा विभाग?

Bihar News: रोहतास के रामारानी जैन गर्ल्स हाई स्कूल में बार-बालाओं के डांस का वीडियो वायरल होने से विवाद बढ़ गया है। शादी की बारात के स्कूल परिसर में ठहरने और अश्लील गानों पर डांस की अनुमति को लेकर शिक्षा विभाग के एक्शन की मांग तेज हो गई है।

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 08 Dec 2025 12:19:19 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो Reporter

Bihar News: रोहतास जिला के डेहरी से है, जहां डेहरी के गर्ल्स हाई स्कूल में बार-बालाओं का डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो डेहरी के रामारानी जैन बालिका उच्चतर विद्यालय का बताया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या शिक्षा विभाग इसपर एक्शन लेगा?


वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कई बार बालाएं डांसर स्कूल के मंच पर भोजपुरी के अश्लील गाने पर ठुमके लगा रही है हालांकि इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो एक दिसंबर का बताया जाता है। 


बताया जाता है कि स्कूल के पास का ही एक बारात इस स्कूल परिसर में ठहरा हुआ था। इस दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच पार्टी बुलाया गया था। जिसमें कई बार बालाएं स्कूल के मंच पर ही ठुमके लगाना शुरू कर दी। वायरल वीडियो में रामारानी जैन गर्ल्स हाई स्कूल का बोर्ड भी नजर आ रहा है। 


साथ ही स्कूल की भूमि दानदाता स्व. रामारानी जैन की भी तस्वीर नजर आ रही है। अब सवाल उठता है कि स्कूल में बारात ठहरने का परमिशन कैसे दिया गया? अगर बारात ठहराई गई तो इस विद्या के मंदिर में बार बालाओं ने किस परिस्थिति में ठुमके लगाए। यह सब जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। 

यहां क्लिक कीजिए और देखिए.. डांस का वीडियो