Bodh Gaya temple: बोधगया महाबोधि मंदिर सिर्फ बौद्धों का हो – आठवले, बोले बुद्ध मंदिर में शिवलिंग पूजा सही नही Bihar News: जिस थाने में थे थानेदार.. वहीं दर्ज हुआ FIR, रंगदारी और मारपीट पड़ी भारी Bihar news: हॉस्टल में रॉड-डंडे चले, एमआईटी मुजफ्फरपुर में रैगिंग का खूनी खेल Ashwini Vaishnaw Bihar Visit: पटना से जमालपुर के लिए रवाना हुए रेल मंत्री, कारखाना निरिक्षण के अलावा कई अहम परियोजनाओं की देंगे सौगात Bihar Crime News: पटना के होटल में युवती संग दुष्कर्म, सहकर्मी पर नशीला पदार्थ पिला वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का भी आरोप Ram Mandir Ayodhya: अंतिम चरण में राम मंदिर निर्माण, शिखर पर चमकेंगे स्वर्ण मंडित कलश! Bihar Bhumi: जमीन से जुड़े ये काम अब होंगे ऑनलाइन, दफ्तर के चक्कर लगाने से हमेशा के लिए छुटकारा Imran Khan Mocks Asim Munir: "जंगल का क़ानून चल रहा, सीधा राजा बना दो" जेल में बंद इमरान खान का मुल्ला मुनीर पर तंज Bihar crime news: 10 हजार की जिद में पत्नी की जान ले बैठा पति, मासूम बेटे ने देखा खौफनाक मंजर Bihar Namo Bharat Train: राज्य के एक और रुट पर फर्राटे मारेगी नमो भारत ट्रेन, इन विकल्पों में से किसी एक पर लगेगी रेलवे की मुहर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 May 2025 05:01:15 PM IST
प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है - फ़ोटो REPORTER
ROHTAS: रोहतास जिले के सासाराम रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब चार बच्चों का बाप और तीन बच्चो की मां शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे। इस बात की भनक लगते ही दोनों के परिजन भी पहुंच गये। इस दौरान परिजनों ने दोनों पर चप्पल जूते की बौछार कर दी। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामे को पुलिस कर्मियों ने रोकना चाहा लेकिन लोग इतने गुस्से में थे कि शादी करने वाले शख्स की धुनाई कर दिये।
मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में शादी करने पहुंचे दोनों प्रेमी-युगल रिश्ते में समधी और समधन होने वाले थे। शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा के रहने वाले दयाशंकर राम अपने बेटे की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली के रहने वाली धर्मशिला देवी की पुत्री के साथ ठीक किए थे। एक साल पहले ही दोनों पक्ष में शादी तय हो गई थी। लेकिन इसी बीच लड़का का पिता दयाशंकर सिंह और लड़की की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गया।
बताया जाता है कि बेटे-बेटी की शादी की जगह दोनों समधी और समधन ने कहीं मंदिर में जाकर शादी रचा लिया और आज मंगलवार को कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंचे थे। जब इसकी भनक दयाशंकर राम के परिजन और धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को हुई तब वो भी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गये। जहां दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों शादी करने पर अड़े हुए थे। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे तभी गुस्साए लोगों ने दयाशंकर राम की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी।
दयाशंकर राम के बारे में पता चला कि उसकी दो पत्नियों पहले ही मर चुकी है, उसके तीन संतान है, जिसमें वह अपने बड़े बेटे की शादी धर्मशिला देवी के बेटी से तय कर दिया था। लेकिन बेटे की शादी से पहले दयाशंकर अपनी शादी के फिराक में था। धर्मशिला देवी से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। धर्मशिला देवी ने बताया कि उसका पति सुनील अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। ऐसे में वह चाहती है कि अपने होने वाले समधी दया शंकर राम के साथ शादी कर लें। विवाद बढ़ता देख दोनों के परिजन इकट्ठा हुए और फिर एक ऑटो में बैठकर सभी को परिवारिक पंचायती के लिए साथ लेकर चले गए। इस दौरान मौके पर समधी और समधन की प्रेम कहानी की चर्चा होने लगी। जिसे सुनकर लोग भी हैरान हो गये।