ब्रेकिंग न्यूज़

Devuthani Ekadashi 2025: कल है देवउठनी एकादशी, कैसे करें भगवान विष्णु और माता तुलसी का पूजन? जानें मुहूर्त 64 वर्ष की उम्र में 28 आपराधिक मामले और करोड़ों की गाड़ियों का शौक; जानिए दुलारचंद हत्याकांड मामले में चर्चा में आए अनंत सिंह का क्या रहा है इतिहास; क्या रहा लगातार जीत का समीकरण Bihar Election 2025: ‘माफिया को बुलडोजर से कचूमर निकाल जहन्नुम भेज दिया’ बिहार के चुनावी जनसभा में गरजे सीएम योगी Bihar Election 2025: ‘माफिया को बुलडोजर से कचूमर निकाल जहन्नुम भेज दिया’ बिहार के चुनावी जनसभा में गरजे सीएम योगी Bank Holidays: RBI ने जारी किया नवंबर महीने की छुट्टियों का शेड्यूल, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक PM Modi पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में दरभंगा कोर्ट ने आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की Crime News: भांजे की हत्या कर खुद थाने पहुंची मामी, वजह जान हैरत में पड़ गए पुलिस वाले Mokama murder case : मोकामा में फिर हुआ अनंत सिंह के प्रचार गाड़ी पर हमला, पुलिस कर रही इलाके में कैंप;छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Special Trains: छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की बड़ी घोषणा, बिहार से देशभर के लिए चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें; जानें पूरी डिटेल Dularchand Yadav murder : सूरजभान सिंह की भी हो जाएगी हत्या ! मोकामा पहुंचते ही निर्दलीय सांसद ने किया बड़ा खुलासा,कहा - बाहुबली को टिकट मिलेगा तो होंगे हादसे

BIHAR: समधी और समधन की अनोखी प्रेम कहानी, बेटे-बेटी की शादी से पहले खुद पहुंच गये कोर्ट मैरिज करने, बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा

यह ऐसे समधी और समधन की प्रेम कहानी है, जो कुछ दिन बाद बेटे-बेटी की शादी करने वाले थे। लेकिन इसी बीच इन दोनों में मोबाइल पर बात करने के दौरान प्यार हो गया। अब बच्चों से पहले वही शादी करने के लिए बेचैन हो गये। क्या है पूरा मामला जानें?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 May 2025 05:01:15 PM IST

bihar

प्यार अंधा और बहरा दोनों होता है - फ़ोटो REPORTER

ROHTAS: रोहतास जिले के सासाराम रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब चार बच्चों का बाप और तीन बच्चो की मां शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचे। इस बात की भनक लगते ही दोनों के परिजन भी पहुंच गये। इस दौरान परिजनों ने दोनों पर चप्पल जूते की बौछार कर दी। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड पर हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामे को  पुलिस कर्मियों ने रोकना चाहा लेकिन लोग इतने गुस्से में थे कि शादी करने वाले शख्स की धुनाई कर दिये। 


मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट में शादी करने पहुंचे दोनों प्रेमी-युगल रिश्ते में समधी और समधन होने वाले थे। शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा के रहने वाले दयाशंकर राम अपने बेटे की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली के रहने वाली धर्मशिला देवी की पुत्री के साथ ठीक किए थे। एक साल पहले ही दोनों पक्ष में शादी तय हो गई थी। लेकिन इसी बीच लड़का का पिता दयाशंकर सिंह और लड़की की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गया। 


बताया जाता है कि बेटे-बेटी की शादी की जगह दोनों समधी और समधन ने कहीं मंदिर में जाकर शादी रचा लिया और आज मंगलवार को कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंचे थे। जब इसकी भनक दयाशंकर राम के परिजन और धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को हुई तब वो भी रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गये। जहां दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों शादी करने पर अड़े हुए थे। इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे तभी गुस्साए लोगों ने दयाशंकर राम की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी। 


दयाशंकर राम के बारे में पता चला कि उसकी दो पत्नियों पहले ही मर चुकी है, उसके तीन संतान है, जिसमें वह अपने बड़े बेटे की शादी धर्मशिला देवी के बेटी से तय कर दिया था। लेकिन बेटे की शादी से पहले दयाशंकर अपनी शादी के फिराक में था। धर्मशिला देवी से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। धर्मशिला देवी ने बताया कि उसका पति सुनील अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। ऐसे में वह चाहती है कि अपने होने वाले समधी दया शंकर राम के साथ शादी कर लें। विवाद बढ़ता देख दोनों के परिजन इकट्ठा हुए और फिर एक ऑटो में बैठकर सभी को परिवारिक पंचायती के लिए साथ लेकर चले गए। इस दौरान मौके पर समधी और समधन की प्रेम कहानी की चर्चा होने लगी। जिसे सुनकर लोग भी हैरान हो गये।