ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: भीषण सड़क हादसे में जीजा-साले की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को रौंदा Success Story: शादी और बच्चे को जन्म देने के बावजूद नहीं कम हुआ कुछ कर गुजरने का जज्बा, बेटे की परवरिश के साथ UPSC में कर दिया कमाल Life Style: युवाओं में तेजी से बढ़ रही यह बीमारी, अगर दिखे यह लक्षण तो हो जाएं सावधान Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे 19 सीट वाले विमान, हवाई जहाज से सफर का सपना होगा साकार Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे 19 सीट वाले विमान, हवाई जहाज से सफर का सपना होगा साकार Bihar News: ऑटो चालकों से अवैध वसूली करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार Bihar Teacher News: पुलिस की गिरफ्त में आया बिहार का शातिर शिक्षक, 11 साल से कर रहा था यह गलत काम Bihar Teacher News: पुलिस की गिरफ्त में आया बिहार का शातिर शिक्षक, 11 साल से कर रहा था यह गलत काम PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीवान में 20 जून को स्कूल और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद, DM के आदेश के बाद गरमाई सियासत PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे को लेकर सीवान में 20 जून को स्कूल और कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद, DM के आदेश के बाद गरमाई सियासत

BIHAR: ढाई लाख में शादी कर दुल्हन टॉयलेट के बहाने भागी, MP से आए दूल्हे को दलालों ने फंसाया

बिहार के रोहतास जिले में मध्य प्रदेश से आए दूल्हे को शादी के नाम पर ठग लिया गया। ढाई लाख रुपये लेकर दुल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदार फरार हो गए। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है, मास्टरमाइंड पिंकी देवी बताई जा रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Jun 2025 04:30:45 PM IST

bihar

लूटेरी दुल्हन - फ़ोटो google

ROHTAS: सोनम और राजा रघुवंशी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सासाराम में एक भगोड़ी दुल्हन की कहानी सामने आ गई। जहां मध्य प्रदेश के मुरैना जिला स्थित कैलासर के रहने वाला मोनू राज शिवहरे एक दलाल के माध्यम से ढाई लाख रुपए देकर रोहतास जिले के तिलौथू की काजल कुमारी से शादी रचाने पहुंचा था। सासाराम के धर्मशाला मोड़ पर स्थित एक धर्मशाला में फर्जी पंडित ने मोनू राज की ही शादी करा दी। जिसके बाद टॉयलेट जाने के बहाने पहले नई नवेली दुल्हन फरार हो गई  उसके बाद कथित  लड़की के फर्जी चाचा, फर्जी बहन, फर्जी मामा भी ढाई लाख रूपए लेकर फरार हो गए।


 जिसके बाद रोता हुआ दूल्हा सासाराम के नगर थाने में फरियाद लेकर पहुंचा। इस पूरे प्रकरण में सासाराम के तकिया मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही पिंकी देवी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उसने ही धर्मशाला के एक कमरे में शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपए कैश लिया और फर्जी शादी कराया। इस दौरान  दुल्हन सहित सभी फर्जी रिश्तेदार फरार हो गये। फिलहाल पुलिस ने एक कथित चाची को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। राजो देवी नामक यह महिला करगहर की रहने वाली है। जो दुल्हन की कथित तौर पर चाची बनी थी। 


पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पीड़ित दूल्हा और उसके भाई ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर का वो रहने वाला है। वहां लड़कियों की कमी है। जिसके चलते कई लड़के कुंवारे ही जीवन बीता रहे हैं। ऐसे में दलाल के माध्यम से संपर्क हुआ कि बिहार में ढाई लाख रुपए में शादी के लिए लड़की मिल जाएगी। इस पूरे प्रकरण में पिंकी देवी नामक महिला ही मास्टरमाइंड है। दूल्हा पक्ष ने पैसे के लेनदेन का वीडियो भी बना लिया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकी पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। बताया जाता है की लड़की अपने साथ आभूषण और कई उपहार भी लेकर भाग गई है।


 बता दें कि रोहतास जिला के पर्वतीय इलाकों की गरीब लड़कियों को पहले भी दलाल टारगेट करते रहें हैं और उन्हें हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे इलाके में पैसे लेकर बेच दे रहे हैं। लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया है। मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के कैलारस से शादी करने बिहार आये दुल्हे के साथ बड़ा कांड हो गया। मंगलवार की रात से ही दूल्हा, उसका भाई संजय शिवहरे सासाराम के नगर थाने में बैठा रहा और पुलिस कर्मियों से न्याय की गुहार लगाने लगा। उधर पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।बता दें कि पूरे प्रकरण के पीछे एक बड़ा गैंग काम कर रहा है। पूरे मामले पर सासाराम अनुमंडल पुलिस  अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मामले का जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।