1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Jan 2025 11:52:34 AM IST
युवक का शव बरामद - फ़ोटो REPOTER
BIHAR CRIME : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई की खबरें सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक लापता युवक का शव तालाब किनारे बरामद किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम है।
जानकारी के मुताबिक, मोतिहारी के पिपरा में डेढ़ महीने से लापता युवक का का शव तालाब के किनारे मिला है। वहीं, शव मिलने के बाद पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान पीपरा थानां के विष्णुपुरवा के निवासी मुखलाल भगत के पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुई है। मृतक की मां ने काफी दिन पहले ही स्थानीय पीपरा थाने में आवेदन देकर गाव के ही आधे दर्जन लोगों पर अपने बेटे के अपहरण करने की आशंका जताई थी।
जबकि, आवेदन के डेढ़ महीने में पुलिस युवकतो दूर उसके वाहन तक को भी खोज नहीं पाई। इसके बाद अब इस युवक का शव तालाब के किनारे बरामद किया गया है। वहीं,पुलिस ने अब शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक अजीत कुमार की मां ने अपने प्राथमिक में बिशनपुर और महुआ के लोगों को आरोपित करते हुए घर से बुलाकर ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस की सुस्ती और पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पिछले डेढ़ महीने में पुलिस ने युवक को खोजने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखाई।
इधर, जब भी मृतक की परिवार के लोग स्थानीय थाने में जाते थे तो पुलिस टालमटोल का रवैया अपनाती थी लेकिन युवक का शव मिलने से पुलिसिया कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है साथ ही ऑलन इज वेल होने का दावा करने वाली मोतीहारी पुलिस की सुस्ती के कारण एक युवक की जान चली गई है।