1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Jan 2025 12:17:12 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रहा है। जहां EOU की टीम ने रेड मारी है। इस छापेमारी के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। यह छापेमारी एक जमीन कारोबारी के घर पर की जा रही है। इनपर आय से अधिक संपति का मामला दर्ज है। फिलहाल इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी में गड़बड़ी करने वाले व्यवसाईयों के घर केंद्रीय एजेंसी और आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है। आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी और केंद्रीय एजेंसी की टीम मोतिहारी के पतारा नीरज सिंह के आवास पहुंची जहां व्यवसायी नीरज कुमार सिंह के आवास पर लगभग 3 घंटे से छापा चल रहा है।
बताया जाता है कि नीरज कुमार सिंह जमीन से जुड़े कारोबार के साथ-साथ एक बड़े व्यवसाय भी हैं और आर्थिक अपराध इकाई की नजर इनपर काफी दिनों से थी। इन्होंने काफी कम समय मे जमीन कारोबार से जुड़कर करोड़ों की सम्पति बनाई है। अब शिकायत मिलने के बाद आर्थिक अपराध की इकाई की टीम थाना पुलिस के दल बल के साथ नीरज सिंह के आवास पहुंची और जांच कर रही है।
इधर, रक्सौल के एक बड़े व्यवसाय के घर भी केंद्रीय एजेंसी कि छापेमारी चल रही है। फिलहाल मामले को लेकर जानकारी हासिल की जा रही है। राजधानी पटना में भी छापेमारी चल रही है। अब एक साथ तीन जगहों पर छापेमारी से हडकंप का माहौल कायम हो गया है।