बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका
05-Jan-2025 02:04 PM
Reported By:
MOTIHARI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकलकर सामने आ रहा है। जहां संपत्ति के लिए रिश्ते का खून कर दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण का जिला मुख्यालय मोतिहारी में आपसी विवाद में बड़े भाई ने अपने सहोदर भाई को गोली मार दी। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी भाई को पकड़ लिया है। इसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इसके साथ ही मामले की जांच को लेकर टीम भी गठीत कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि, घटना दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव की है। घरेलू विवाद में सहोदर भाई ने भाई को गोली मार दी। रविवार सुबह साढ़े आठ बजे की घटना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मोतिहारी के दरपा थाने में घायल छोटे भाई का नाम सुशील कुमार सिंह है, जिसे उनके सहोदर बड़े भाई पंकज सिंह ने गोली मार दी। घायल सुशील कुमार सिंह को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सुशील सिंह के गले में गोली लगी है। डॉक्टर गोली निकालने में जुट गए हैं, लेकिन स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सुशील के सीने में छह गोलियां मारी गई हैं।
इधर, घटना की सूचना घायल के परिजनों ने फोन पर दरपा थाना पुलिस को दी। आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोली मारने के आरोपी पंकज सिंह को दरपा पुलिस ने पकड़ लिया और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एक हथियार भी जब्त किया है। बताया जा रहा है कि इसी से सुशील सिंह को गोली मारी गयी लेकिन, इसकी पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं की गयी।