कटिहार में एक व्यक्ति को मारी गोली, बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम गोपालगंज में और दो दिन बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, डीएम ने जारी किया आदेश CTET के एग्जाम में फेल होने पर छात्र ने उठा लिया बड़ा कदम, इलाके में सनसनी शौचालय की टंकी से कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस पाटलिपुत्र और बलिया के बीच चलाई जाएगी एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा को लेकर इस दिन से चलेगी ट्रेन यात्रीगण कृपया ध्यान दें: गोरखपुर-गोण्डा रेलखंड पर चल रहे काम को लेकर 2 ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन, पंजाब ने जीता खिताब उपविजेता बना दिल्ली, बिहार-हरियाणा को मिला कांस्य पदक तालाब में किसने डाला जहर?.. 7 लाख की मछलियां तड़प-तड़प कर मरीं लव मैरिज करने के बाद चोर बन गया यूट्यूबर, 10 लाख कैश के साथ गिरफ्तार Accident News : तेज रफ़्तार का कहर ! कोचिंग से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मातम का माहौल
09-Jan-2025 03:46 PM
By
east champaran: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक युवती ने अपने बचपन का प्यार को पाने के लिए अपनी तीन साल की बेटी को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। प्रेमी के साथ भागने के बाद उसने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो के माध्यम से उसने कहा है कि वो अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भागी है। इसमें ना तो उसके प्रेमी की गलती है और ना ही प्रेमी के परिवारवालों का ही कसूर है। बल्कि दोनों अपनी मर्जी से घर से भागे हैं। अब युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगंवा का है जहां राकेश और आरती दोनों एक ही गांव के रहने वाले है। इन दोनों के बीच स्कूल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों की पहली मुलाकत केसरिया गर्ल्स हाई स्कूल में 2015 में हुई थी। उस समय आरती नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। राकेश अक्सर केसरिया गर्ल्स स्कूल की तरफ घूमने जाया करता था। इसी आरती और राकेश की दोस्ती हुई। यह दोस्ती कब प्यार में तब्दिल हो गयी यह किसी को पता ही नहीं चल पाया। फिर दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। इसी बीच दिसंबर 2018 को दोनों ने घर से भाग गए। एक सप्ताह तक दोनों घर से भागे रहे। इसी बीच घरवालों के समझाने और शादी कराने के वादे के बाद आरती को लेकर राकेश घर लौटा।
लेकिन आरती के घरवालों ने उसकी शादी आनन-फानन में दिल्ली में कर दिया। शादी के बाद से आरती अपने पति के साथ दिल्ली में रहने लगी। दिल्ली में शादी होने के बाद आरती अपने प्रेमी राकेश से बातचीत करना बंद कर दिया। राकेश भी आरती को भूल गया। शादी के बाद आरती ने एक बेटी भी जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद आरती पति की करतूत से परेशान रहती थी। उसका आरोप है कि पति शराब पीकर आता और उसकी पिटाई किया करता था। आरती ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उसे मायके तक जाने नहीं देता था। यह सिलसिला क़रीब दो साल तक चलता रहा और आरती अपने पति की प्रताड़ना झेलती रही।
इसी बीच आरती ने अपने प्रेमी राकेश को फोन कर अपनी आपबीती सुनाई। लेकिन प्रेमी राकेश ने उससे कहा कि यह सब नियति का खेल है, अब तुम्हारी शादी हो चुकी है तुम दिल्ली में ही अपने पति के साथ खुश रहो। लाख समझाने के बावजूद आरती ने राकेश की बातें मानने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद रोज आरती की अपने प्रेमी राकेश के साथ मोबाइल पर बातचीत शुरु हो गयी। फिर क्या था दोनों को बीच बचपन का प्यार याद आ गया। एक दिन आरती किसी तरह दिल्ली से अपने मायके आ गयी और घर आने के बाद प्रेमी राकेश से मिलना जुलना फिल से शुरू कर दिया। एक बेटी की मां आरती का राकेश से नजदीकियां धीर-धीरे बढ़ने लगी जिसके कारण आरती ने दिल्ली में रह रहे अपने पति से दूरी बना ली। जब उसके पति को इस बात का शक हुआ तब वह अपने ससुराल पहुंच गया।
लेकिन ससुराल में उसकी पत्नी आरती नहीं थी। वह 25 दिसंबर को ही अपनी 3 साल की बेटी को लेकर प्रेमी राकेश के साथ फ़रार हो गई। आरती और राकेश अब साथ जीने और मरने की कसमें खाई है। वो अपनी बेटी के साथ प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जाहिर कर रही है। एक वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो के माध्यम से आरती यह बताने की कोशिश कर रही है कि वो पति के साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी राकेश के साथ रहना चाहती है। पति उसे शराब पीकर शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया करता है। पति की करतूत को अब वो बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए उसने इतना बड़ा कदम उठाया है।
वो अब अपने बचपन के प्यार के साथ बाकी जिन्दगी गुजारना चाहती है। आरती को अब अपने प्रेमी और उसके परिवारवालों की फिक्र है कही उसके मायके वाले और पति केस ना कर दें। इसलिए वो काफी डरी हुई है और वीडियो के माध्यम से यह कहना चाहती है कि वो अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भागी है इसमें उसके प्रेमी राकेश और उसके घरवालों की कोई गलती नहीं है। आरती ने सोशल मीडिया पर प्रेमी राकेश के साथ रहने की इच्छा जतायी है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वही इस मामले पर केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई आवेदन नहीं मिली है। इस बात की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। इस मामले में लड़की के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो कुछ भी बोलने को वो तैयार नहीं हुए।
पूर्वी चंपारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट...
बिहार -3 साल की बेटी को साथ लेकर बचपन के प्यार संग भागी महिला, 9 साल पहले दिल्ली के लड़के से हुई थी शादी, शराबी पति की करतूत से थी परेशान#Bihar #BiharNews #Motihari pic.twitter.com/VIz7n2FgDl
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 9, 2025