नशे में धुत सुगौली नगर पंचायत स्वच्छता प्रभारी गिरफ्तार, मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि

मोतिहारी के सुगौली में नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी पंकज कुमार को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Oct 2025 04:52:26 PM IST

बिहार

हम नहीं सुधरेंगे! - फ़ोटो सोशल मीडिया

MOTIHARI: मोतिहारी के सुगौली से बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिस ने नगर पंचायत के स्वच्छता प्रभारी पंकज कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वच्छता प्रभारी किराये के मकान में शराब पी रहे है। वो शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इस बात की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई की। 


सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई शंभु साह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी के दौरान पंकज कुमार को नशे की हालत में हिरासत में लिया। पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां मेडिकल जांच में अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई। फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है।


मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट