युवा समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने पूर्वी चंपारण में लगाया मेडिकल कैंप, सैकड़ों गरीबों का हुआ मुफ्त इलाज

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 13 Jul 2025 04:35:33 PM IST

Bihar News

- फ़ोटो reporter

बिहार के युवा समाजसेवी आलोक कुमार सिंह ने एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंदों के लिए राहत पहुंचाई है। अमर शहीद बिपीन सिंह फाउंडेशन के बैनर तले उन्होंने केसरिया विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, डिलिया बाजार पूर्वी सुन्दरापुर में भव्य मुफ्त मेडिकल कैंप आयोजित करवाया।


पटना के डॉक्टरों ने किया सैकड़ों ग्रामीणों का मुफ्त इलाज

इस स्वास्थ्य शिविर में पटना के प्रतिष्ठित अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सैकड़ों ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। ग्रामीणों को ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच समेत कई बीमारियों की जांच मुफ्त में करवाई गई और जरूरी दवाइयां भी दी गईं।


लोगों ने आलोक कुमार सिंह को बताया ‘मसीहा’

कैंप में उमड़ी भीड़ ने आलोक कुमार सिंह के प्रयासों की जमकर सराहना की। गांव के बुजुर्ग से लेकर महिलाएं और बच्चे सभी ने मुफ्त इलाज पाकर राहत की सांस ली। गांव के निवासी रतन यादव ने कहा, “आलोक बाबू ने हमारे जैसे गरीब लोगों के लिए जो किया, वो कोई बड़ा अस्पताल भी नहीं कर पाता। अब हम सबको उम्मीद है कि आगे भी ऐसे कैंप लगते रहेंगे।”


स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी में बड़ा सहारा

गांव की महिलाओं ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण अक्सर इलाज अधूरा रह जाता है। ऐसे में गांव में ही शहर के डॉक्टरों से जांच करवा लेना बड़ी बात है। आलोक कुमार सिंह ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में कई और गांवों में ऐसे मुफ्त मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे।


अमर शहीद बिपीन सिंह फाउंडेशन की बड़ी भूमिका

इस मेडिकल कैंप का आयोजन अमर शहीद बिपीन सिंह फाउंडेशन द्वारा किया गया। आलोक कुमार सिंह इस फाउंडेशन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में लगातार काम कर रहे हैं।


युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने का आह्वान

आलोक कुमार सिंह ने कहा कि अगर आज का युवा वर्ग समाज सेवा में सक्रिय रूप से जुड़े तो गांवों की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम का लक्ष्य है कि हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति तक समय पर इलाज और सही सलाह पहुंचे ताकि कोई भी बीमारी लापरवाही के कारण गंभीर न हो।


स्थानीय लोगों की अपील — प्रशासन भी दे सहयोग

ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से भी अपील की है कि ऐसे नेक प्रयासों को हर संभव सरकारी सहयोग दिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मुफ्त इलाज की सुविधा पहुंच सके।


बता दें कि पूर्वी चंपारण में हुए इस मुफ्त मेडिकल कैंप ने साबित कर दिया कि सही सोच और मजबूत इरादे से कोई भी समाज में बदलाव ला सकता है। आलोक कुमार सिंह जैसे युवा समाजसेवी आज बिहार के सैकड़ों गरीबों के लिए नई उम्मीद हैं और उनके इस सेवा भाव की चारों ओर सराहना हो रही है।