1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Feb 2025 11:12:56 AM IST
सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो REPOTER
Road Accident in bihar : बिहार में सड़क हादसा के मामला में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मोतिहारी से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में एक ऑटो ड्राइवर की जान चली गई है। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी के सुगौली में छपवा रक्सौल राष्ट्रीय राजमार्ग उच्च पथ डाक बंगला स्थित एक अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। आस-पास के लोगों ने इस घटना की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर पहुंची टीम जांच-पड़ताल में लगी हुई है।
बताया जाता है कि मृतक रमगढवां थाना क्षेत्र के गांव बेला मुंडला निवासी नंथू ठाकुर का पुत्र अमित कुमार है। यह रमगढवां से ऑटो लेकर आ रहा था तभी छपरा की तरफ से आ रहे एक तेज रफ़्तार वाहन से ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना की सुचना मृतक के परिजन को दे दी गई है।