पूर्वी चंपारण में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, सड़कें बनी झील, स्कूल-कॉलेज बंद, हाई अलर्ट जारी

पूर्वी चंपारण में आंधी और मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। सड़कों पर पानी भर गया है, पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गय। जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Oct 2025 02:20:39 PM IST

बिहार

पेड़ गिरने से यातायात बाधित - फ़ोटो सोशल मीडिया

EAST CHAMPARAN:- पूर्वी चंपारण में आई आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई सड़कें जलमग्न हो गए हैं और झील जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं मोतिहारी के पकड़ी दयाल मार्ग में पुराने विशाल के पेड़ गिर जाने से यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया है। 


कई लोगों के घर में पानी घुस गया है, जिससे उनकी परेशानी काफी बढ़ गयी है। मोतिहारी का मरीन ड्राइव भी पूरी तरीके से जलमग्न हो गया है। लगातार भारी बारिश के कारण जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों कॉलेजों को बंद करने का निर्देश दिया है। वही आवश्यक कार्य होने पर ही लोगों को घर से निकलने को कहा गया अन्यथा उन्हें फिलहाल घर में रहने को कहा गया है। 


बता दें कि मौसम विभाग ने तेज आंधी बारिश को लेकर अगले दो दिनों तक हाई अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही भारी बारिश को लेकर सभी तटबंधों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश अभियंताओं को दिया गया है वही अंचलाधिकारी को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट