1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 04 Jan 2026 04:18:24 PM IST
पति ने कराया FIR दर्ज - फ़ोटो social media
MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला घर से 70 हजार कैश और सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले गई है। इस मामले में पीड़ित पति ने थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि फरार महिला के दो छोटे बच्चे हैं। पीड़ित पति के अनुसार, यह दूसरी बार है जब उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भागी है।
थाने में दर्ज प्राथमिकी में महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलाहा गांव निवासी निखिल कुमार, बूटाई ठाकुर, नागा ठाकुर और नागा ठाकुर की पत्नी बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गए। आरोप है कि महिला जाते समय घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब 72 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई।
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का निखिल कुमार से मायके के समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इससे पहले भी वह उसी के साथ घर छोड़कर जा चुकी है। इस मामले में तुरकौलिया थाना अध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार महिला व आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
घटना के बाद से पीड़ित पति सदमे में है। उसने बताया कि अब उसे अपने दो बच्चों के लालन-पालन की चिंता सता रही है। वहीं परिजन भी इस घटना को लेकर काफी परेशान हैं। पुलिस ने जल्द ही मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।