Bihar News: चुनाव से पहले बड़ी सौगात: यह बाइपास हुआ शुरु; अब आरा-पटना और नेपाल जाना हुआ आसान Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Aug 2025 09:59:03 PM IST
शराब तस्कर निकला दो भाई - फ़ोटो GOOGLE
MOTIHARI: मोतिहारी (हरसिद्धि)। पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर सरिया गांव में मंगलवार को ALTF (Anti Liquor Task Force) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की खेप बरामद की गई है।
पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार और बृजेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि वे लंबे समय से शराब के अवैध धंधे में लिप्त थे और पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर शराब की आपूर्ति कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी अपने घर से ही शराब का गोरखधंधा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मानिकपुर सरिया स्थित उनके घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से 970 पीस ऑफिसर चॉइस, 174 लीटर बीयर, और 28 लीटर रॉयल स्टॉक समेत विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की। मौके से दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपी एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति के पुत्र हैं और अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर शराब के इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने राजनीतिक संलिप्तता की भी जांच शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में शराब देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। ALTF की टीम और हरसिद्धि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन ने बड़ी उपलब्धि माना है। पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर जिले भर में शराब माफियाओं और कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है।
अधिकारियों ने साफ किया है कि शराब के इस अवैध धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों न हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।