ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar News: बिहार के दो थानेदारों को SSP ने किया लाइन हाजिर, सरकारी काम में लापरवाही पड़ी भारी Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Police Alert: स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट, पुलिस मुख्यालय ने जिलों को जारी किए निर्देश Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार में बैंक के 251 खातों से 5.58 करोड़ की साइबर ठगी, ईओयू ने दर्ज किया केस Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा, तीन नाबालिग लड़कियां बरामद; भारी मात्रा में मिलीं गर्भ निरोधक गोलियां Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा Bihar Election 2025: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की तारीख तय, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के साथ होगी चर्चा

मोतिहारी में दो सगे भाइयों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद, ALTF की बड़ी कार्रवाई

मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर सरिया गांव में ALTF टीम ने छापेमारी कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। इनके पास से देसी-विदेशी शराब की भारी खेप बरामद की गई। आरोपी राजनीतिक रसूख के सहारे चला रहे थे अवैध कारोबार।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Aug 2025 09:59:03 PM IST

Bihar

शराब तस्कर निकला दो भाई - फ़ोटो GOOGLE

MOTIHARI:  मोतिहारी (हरसिद्धि)। पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर सरिया गांव में मंगलवार को ALTF (Anti Liquor Task Force) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं, जिनके पास से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की खेप बरामद की गई है।


 पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार और बृजेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों पर आरोप है कि वे लंबे समय से शराब के अवैध धंधे में लिप्त थे और पूरे इलाके में बड़े पैमाने पर शराब की आपूर्ति कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी अपने घर से ही शराब का गोरखधंधा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मानिकपुर सरिया स्थित उनके घर पर छापेमारी की।


 छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर से 970 पीस ऑफिसर चॉइस, 174 लीटर बीयर, और 28 लीटर रॉयल स्टॉक समेत विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की। मौके से दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार आरोपी एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति के पुत्र हैं और अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर शराब के इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे थे। 


इस मामले में पुलिस ने राजनीतिक संलिप्तता की भी जांच शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में शराब देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। ALTF की टीम और हरसिद्धि थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन ने बड़ी उपलब्धि माना है। पुलिस अधीक्षक (SP) के निर्देश पर जिले भर में शराब माफियाओं और कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। 


अधिकारियों ने साफ किया है कि शराब के इस अवैध धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी रसूखदार क्यों न हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।