1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 14 Sep 2025 12:22:44 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो AI
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले के आदापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब सरकारी विद्यालय के तीन छात्र नहर में डूब गए और उनकी मौत हो गई। यह हादसा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलिरामा गांव से जुड़ा है।
जानकारी के अनुसार, कक्षा 8 में पढ़ने वाले तीन छात्र पढ़ाई के दौरान बिना किसी शिक्षक की रोक-टोक के स्कूल से निकलकर छौड़ादानो–आदापुर नहर मार्ग पर स्थित 72 आरडी पुल के पास त्रिवेणी कैनाल में स्नान करने चले गए। स्नान के दौरान अचानक एक छात्र गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में अन्य दो छात्र भी बहाव में बह गए और देखते ही देखते तीनों बच्चे डूब गए।
नहर किनारे से गुजर रहे राहगीरों ने बच्चों को डूबते देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। सभी की हालत गंभीर थी। दो छात्रों को छौड़ादानो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीसरे छात्र को मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन वहाँ भी उसे मृत घोषित कर दिया गया।
डूबकर जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान छौड़ादानो थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी रमेश प्रसाद के 13 वर्षीय बेटे अर्जुन कुमार उर्फ गोलू, भेलवा गांव के ही प्रेम महतो के 14 साल के बेटे लक्ष्मण कुमार उर्फ छोटू और आदापुर थाना क्षेत्र के बलिरामा निवासी प्रेम साह के 13 साल के बेटे के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने शिक्षकों की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा।