1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 04:34:08 PM IST
बुलडोजर चोर का भंडाफोड़ - फ़ोटो REPORTER
MOTIHARI: मोतिहारी में जहां एक ओर प्रशासन बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है, वहीं दूसरी ओर चोरों की नजर अब खुद बुलडोजर यानी जेसीबी मशीनों पर पड़ गई है। जिले में जेसीबी चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रही है। इसी कड़ी में मोतिहारी से एक बड़ा और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां किराए के मकान में रहकर जेसीबी चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
मोतिहारी में जेसीबी चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह को बंजरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चोरी की गई जेसीबी मशीनों के कागजात और इंजन नंबर बदलकर उन्हें उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बेचने का काम करता था। चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें शामिल विकास कुमार और दिनेश राय मोतिहारी में किराये के मकान में रहकर जेसीबी को निशाना बनाता था। दोनों को बंजरिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मोतिहारी में सक्रिय यह गिरोह पहले जेसीबी और ट्रैक्टर की रेकी करता था, फिर मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी के बाद मशीनों के इंजन नंबर और दस्तावेजों में हेरफेर कर उन्हें दूसरे राज्यों में बेचा जाता था। पुलिस ने चोरी की जेसीबी के साथ 3 चोरों को भी गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट