1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Jan 2026 11:49:58 AM IST
भूख हड़ताल पर बच्चे - फ़ोटो REPORTER
MOTIHARI: पिछले तीन दिनों से मोतिहारी के पिपराकोठी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र भूख हड़ताल पर हैं और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन के कारण विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है।
छात्रों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहा है और कैंटीन में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब है। छात्रों का यह भी कहना है कि उनके अभिभावक जब उनके लिए भोजन सामग्री लेकर विद्यालय आते हैं, तो उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाता। अब तो विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों से मिलने पर भी रोक लगा दी है और मुख्य गेट बंद कर दिया गया है।
इस बीच अपने बच्चों के भूखे होने की सूचना मिलने पर अभिभावक गेट के नीचे से ही भोजन की सामग्री बच्चों तक पहुंचाने को मजबूर हैं। इन्हीं मांगों को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं। वहीं विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों की कुछ मांगें जायज हैं, जबकि कुछ मांगों पर विचार किया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर चर्चा कर विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट










