मोतिहारी में गैस गोदाम से लाखों का सिलेंडर चोरी, चकिया थाना क्षेत्र की घटना

मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र स्थित उज्जवल इंडियन ग्रामीण वितरण केंद्र से देर रात चोरों ने 198 गैस सिलेंडर चोरी कर ली। चोरी गए सिलेंडरों में से 35 सड़क किनारे मिले, बाकी की तलाश जारी है। पुलिस जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 06 Aug 2025 09:38:09 PM IST

Bihar

गैस गोदाम को चोरों ने बनाया निशाना - फ़ोटो REPORTER

MOTIHARI: बिहार में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है। कोई ऐसा जिला नहीं होगा जहां आए दिन चोरी की घटनाएं नहीं होती होगी। इस बात बदमाशों ने गैस गोदाम को निशाना बनाया है। मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र स्थित उज्जवल इंडियन ग्रामीण वितरण केंद्र में चोरों ने लाखों रुपये के गैस सिलेंडर चोरी कर ली।


नगर गांवा में स्थित गैस गोदाम का ताला काटकर चोरी की गई इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई है। गैस एजेंसी की मालकिन रिंकी कुमारी ने बताया कि सुबह जब उनके पति टहलने गए थे, तब उन्होंने गोदाम का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो 198 सिलेंडर गायब थे। आसपास तलाश करने पर सड़क किनारे 35 सिलेंडर मिले। शेष सिलेंडरों की खोजबीन जारी है। 


चोरी हुए सिलेंडरों की कुल कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। सूचना मिलते ही चकिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने गोदाम का निरीक्षण किया और आसपास के इलाकों में छानबीन की उज्जवल गैस गोदाम के मालिक ने कहा कि "चोरों ने रात के समय गोदाम का ताला तोड़कर लाखों रुपये के सिलेंडर चुरा लिया हैं। जिससे हमें काफी नुकसान हुआ है। हम पुलिस से जल्द अपराधियों को पकड़ने की उम्मीद करते हैं।


उन्होंने बताया कि कुछ चोरी के सिलेंडर आसपास के इलाके में फेंके मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच तेज कर दी गई है। इस घटना ने क्षेत्र में चोरों के बढ़ते आतंक को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रिपोर्ट करें।