1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Dec 2025 06:02:56 PM IST
जांच में जुटी पुलिस - फ़ोटो REPORTER
MOTIHARI: इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां पुलिस हाजत में कैदी ने आत्महत्या कर लिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
घटना कल्यानुपर थाना की है, जहाँ पुलिस के द्वारा एक कैदी को पकड़ कर हाजत में बंद किया गया था। इस बीच हाजत में बंद कैदी ने लुंगी को गले में लपेट कर सुसाइड कर लिया। कैदी के ऊपर विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म करने का आरोपी है।
बता दें कि जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार एक अधेड़ व्यक्ति ने थाना हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मदन सिरिसिया पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी 55 वर्षीय गफार अंसारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर जुट गई, जबकि चकिया के एसडीओ और डीएसपी भी थाना पहुंचकर पूरे मामले की जांच में लग गए हैं।