1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Dec 2025 06:41:00 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
EAST CHAMPARAN: पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घोड़ासहन रेलवे ढाला रोड पर तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने 13 वर्षीय मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान घोड़ासहन वार्ड नंबर 3, हनुमान नगर निवासी पप्पू धनकार की बेटी गीता कुमारी के रूप में की गई है।
घटना दोपहर की है, जब गीता जलावन चुनकर घर वापस लौट रही थी। जैसे ही वह रेलवे ढाला रोड के पास पहुंची, अचानक तेज गति से आ रही पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गीता गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही घोड़ासहन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और पूरा हनुमान नगर शोक में डूबा हुआ है।
पुलिस ने मौके से पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि हादसे के समय वह नशे में था या लापरवाही से वाहन चला रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए, क्योंकि इस इलाके में लगातार दुर्घटनाएँ हो रही हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, जबकि परिजन न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।