1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 12 Jan 2026 05:07:53 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से रविवार देर शाम एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। घने कुहासे और कड़ाके की ठंड के बीच हुए इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सुंदरपट्टी पंचायत के रहने वाले तीन युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर तेज रफ्तार में अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान घने कोहरे के कारण चालक ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक समेत दो युवकों की हालत गंभीर हो गई। सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान सुंदरपट्टी पंचायत निवासी चचेरे भाइयों कुंदन कुमार और अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल नाबालिग नीरज कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
एक ही परिवार से दो भाइयों की अर्थी उठने से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।