ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनाव से पहले बड़ी सौगात: यह बाइपास हुआ शुरु; अब आरा-पटना और नेपाल जाना हुआ आसान Bihar Weather: बिहार में इस बार सर्दी तोड़ेगी कई वर्षों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया सावधान Bihar Election 2025: पहले चरण के लिए इतने जिलों में ईवीएम-वीवीपैट का रैंडमाइजेशन पूरा, दूसरे चरण की तारीख तय, जानें पूरी डिटेल 'क्या झूठ बोलकर बॉस से छुट्टी लेना पाप है?' इस सवाल का प्रेमानंद महाराज ने दिया बड़ा ही रोचक जवाब BHOJPUR: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ने रचा इतिहास, 124 छात्रों का सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पद पर चयन राघोपुर की जनता से प्रशांत किशोर ने कह दी बड़ी बात, बोले..हम यहां से चुनाव लड़ें या न लड़ें, कल से आपके जीवन में बदलाव आना शुरू हो जाएगा Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Crime News: एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, दो बेटों-दो बेटियों के साथ महिला ने दी जान Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई Bihar Crime News: महिला कर्मचारियों से बदसलूकी पर बेतिया में बड़ा एक्शन, डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार; संविदा भी समाप्त हुई

बिहार के लाल आशीष सिन्हा की दिल्ली में गूंज, सुप्रीम कोर्ट बार चुनाव में दोबारा जीत

अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी शहर से ताल्लुक रखते हैं। एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे आशीष का जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा है। इनके पिता स्वर्गीय सुधीर कुमार सिन्हा की वर्ष 2000 में एक दुखद हत्या हो गई थी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 27 May 2025 10:07:18 PM IST

bihar

- फ़ोटो google

DELHI: सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के कार्यकारिणी चुनाव 2025-26 में Member Executive पद के लिए हुए मुकाबले में अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा ने एक बार फिर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए विजयी परचम लहराया। इस प्रतिष्ठित पद के लिए कुल 54 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें से आशीष कुमार सिन्हा ने 469 वोट प्राप्त कर सबसे अधिक मतों के साथ यह चुनाव जीता। कुल 2,588 अधिवक्ताओं ने इस बार मतदान किया। 


यह जीत अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा की लगातार दूसरी विजय है, जिससे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की वकालत की दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ और लोकप्रियता को फिर एक बार सिद्ध किया है। जीत की घोषणा होते ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष नमन कर अपनी विनम्रता और मूल्यों के प्रति निष्ठा का परिचय दिया। इसी चुनाव में जाने माने सिनियर अधिवक्ता विकास सिंह अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल कौशिक उपाध्यक्ष, अधिवक्ता प्रज्ञा बघेल सचिव, अधिवक्ता मिनेश दुबे संयुक्त सचिव, अधिवक्ता विक्रांत यादव कोषाध्यक्ष तथा अधिवक्ता सुशील कुमार तोमर संयुक्त कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।


आशीष मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण, बिहार के निवासी है और एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है। इनके पिता का नाम स्व. सुधीर कुमार सिन्हा और माता का नाम श्रीमती पुनम सिन्हा है. अधिवक्ता आशीष दो भाई और एक बहन मे सबसे बड़े है.2000 मे ही इनके सर से पिता साया उठ गया था और उनकी हत्त्या के बाद कम उम्र में ही घर की जिम्मेदारियों का बोझ इनके कंधों पर आन पड़ा जिसे इन्होंने बखूबी निभाया। अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा ने बनारस हिंदू विश्वविधालय से सन् 2014 में LL. B. (Hons.) प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। इनकी सफलता में इनकी पत्नी अधिवक्ता बिनीता जायसवाल का बड़ा योगदान रहा है, ये दोनों B.H.U. में क्लासाथी (Batchmate) थे। अधिवक्ता आशीष सुप्रीम कोर्ट में क्रिमिनल, सिविल, सर्विस, मैट्रिमोनियल, तथा अन्य सभी प्रकार के केस देखते है। इन्होंने Criminal Cases में SC/ST Act के तहत हुए केस में सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत कराने मे कई बार सफलता हासिल की और अपनी एक अलग पहचान बनाई है।


अधिवक्ता आशीष कुमार सिन्हा की यह जीत न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष और मेहनत का प्रतीक है, बल्कि बिहार जैसे राज्य के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्पद है कि कठिन परिस्थितियों में भी निरंतर प्रयास और ईमानदारी से लक्ष्य को पाया जा सकता है। एक साधारण परिवार से निकलकर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी में दो बार निर्वाचित होना निश्चय ही एक मिसाल है। उनकी सफलता पर पूरे बिहार और कानूनी बिरादरी में हर्ष का माहौल है, और अधिवक्ता आशीष आने वाले वर्षों में भी अपने कार्यों से न्यायपालिका में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते रहेंगे।