बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 May 2025 07:06:30 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में अवैध शराब के धंधे में लिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिले में अवैध शराब कारोबार को संरक्षण देने, कार्रवाई में शिथिलता बरतने और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों में दो थानाध्यक्षों, एक दारोगा और एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को लगातार आम नागरिकों से शिकायतें मिल रही थीं कि जिले में पुलिस और शराब माफियाओं के बीच गठजोड़ बना हुआ है। इन शिकायतों की गंभीरता से जांच कराई गई और सत्यता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि पीपराकोठी थाना के थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक खालिद अख्तर को इसलिए निलंबित किया गया है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस और तेल कटिंग गिरोह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। साथ ही, उन पर पीपराकोठी क्षेत्र के कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर रोजा मियां को संरक्षण देने का आरोप भी है। इस मामले में एक विस्तृत रिपोर्ट चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय को भेजी गई थी, जिनकी अनुमति के बाद खालिद अख्तर के निलंबन का निर्णय लिया गया।
इसी तरह, बीजधरी ओपी के थानाध्यक्ष राजीव कुमार और चौकीदार रंजन कुमार को भी अवैध शराब माफियाओं से सांठगांठ और निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने के आरोप में निलंबित किया गया है। चौकीदार रंजन पर पहले भी इसी प्रकार के मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। इन शिकायतों की जांच पकड़ीदयाल के अपर पुलिस अधीक्षक मोहिबुल अंसारी द्वारा की गई, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गई।
इसके अलावा, मधुबन प्रखंड की गड़हिया ओपी में पदस्थापित दारोगा मुन्ना सिंह को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने कथित रूप से एक केस में राहत देने के एवज में प्रवेज आलम नामक व्यक्ति से ₹5000 की मांग की थी। प्रवेज ने इसका ऑडियो साक्ष्य पुलिस अधीक्षक को सौंपा था। जांच में यह आरोप सत्य पाया गया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट कहा है कि नशे के कारोबार और उससे जुड़े भ्रष्टाचार पर "जीरो टॉलरेंस" की नीति अपनाई जा रही है। पुलिस विभाग को जवाबदेह और पारदर्शी बनाना उनकी प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में आगे भी जांच जारी रहेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।