Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद दबंगों ने घर मे लगाई आग; वीडियो वायरल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद दबंगों ने घर मे लगाई आग; वीडियो वायरल Train News: सावन में श्रद्धालुओं को तोहफा, बिहार से देवघर के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान Bihar Crime News: पति ने जहर देकर की पत्नी की हत्या, बेटी की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार Bihar News: मछली पालन के लिए सरकार देगी 80% सब्सिडी, केवल इन 8 जिलों के किसानों को मिलेगा फायदा Road Accident: ई-रिक्शा पलटने से मासूम की गई जान, पति-पत्नी घायल Aankhon Ki Gustakhiyan: 'आंखों की गुस्ताखियां' 11 जुलाई को रिलीज, प्रोड्यूसर ने सपनों के लिए गहने बेचे Bihar News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, पेंशन मिलने की प्रक्रिया हुई आसान Bihar News: बिहार के इस जिले में होगा सिक्स लेन सड़क का निर्माण, खर्च होंगे ₹90 करोड़ Patna JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ पर ई-रिक्शा बैन, अवैध वेंडरों पर होगी सख्त कार्रवाई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 May 2025 01:01:46 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में संगठित अपराध, रंगदारी वसूली और भू-माफिया नेटवर्क के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में अंजाम दी गई इस कार्रवाई ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने एक ही दिन में 13 ठिकानों पर छापेमारी कर कई आरोपियों के घरों में दबिश दी और आपत्तिजनक कागजात के साथ अन्य सामग्री भी बरामद की है।
यह कार्रवाई नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गई, जिसमें मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी के पति देवा गुप्ता, एक सब-रजिस्टार और कई अन्य भूमाफिया व अपराधियों के नाम शामिल हैं। कुल 15 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की विशेष टीमों ने नगर, छतौनी, मुफस्सिल, चिरैया और गोविंदगंज थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की। सदर एएसपी शिवम धाकर खुद इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे। छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली और कई संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई।
हालांकि, प्रमुख आरोपी देवा गुप्ता को पुलिस की कार्रवाई की भनक पहले ही लग गई थी, जिसके चलते वह फरार हो गया। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों की तलाशी ली लेकिन वह हाथ नहीं लगा। छापेमारी के दौरान देवा गुप्ता के करीबी और जमीन की डीलिंग करने वाले चूमन पटेल के घर से एक लाइसेंसी हथियार (नागालैंड निर्मित) और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गईं। इस संबंध में छतौनी थाना में एक अलग एफआईआर दर्ज की गई है।
इसके अलावा, देवा गुप्ता के मौसा के घर से कई महत्वपूर्ण जमीन से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जो अवैध जमीन सौदों में उसकी संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं। पुलिस ने जिन 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें प्रमुख नाम देवा गुप्ता, चूमन पटेल, नीरज सिंह, राम भवन राम, कुण्डल प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, अमित, सुमित और राहुल सिंह मुखिया शामिल है।
सभी पर संगठित अपराध, अवैध वसूली, जमीन कब्जा और सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एएसपी शिवम धाकर ने प्रेस को बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह साक्ष्य के आधार पर की गई है और सभी नामजद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, "मोतिहारी में संगठित अपराध और भूमाफिया नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।"
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और उनके मोबाइल सर्विलांस व अन्य तकनीकी निगरानी साधनों की मदद ली जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित संपत्तियों की भी जांच की जा रही है कि क्या वे अवैध रूप से अर्जित की गई हैं। यह कार्रवाई मोतिहारी में बढ़ते भूमाफिया और संगठित अपराध की समस्या को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इससे अपराधियों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सक्रियता ने आम जनता में भरोसा भी बढ़ाया है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम