Bihar News: बिहार में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 7 वर्षीय मासूम की मौत, चालक फरार..

Bihar News: मोतिहारी के जेल गेट के पास तेज रफ्तार बाइक ने 7 वर्षीय आदित्य कुमार को कुचला, मौके पर मौत। चालक फरार..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Sep 2025 01:19:31 PM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: मोतिहारी में जेल गेट के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 7 वर्षीय मासूम आदित्य कुमार की मौत हो गई है। हादसे के बाद बाइक चालक फरार हो गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


यह हादसा गुरुवार सुबह मोतिहारी के जेल गेट के पास हुआ। मृतक आदित्य कुमार, ओल्हा नवादा फतुहा निवासी रामबाबू शाह का 7 वर्षीय पुत्र था। रामबाबू जेल गेट के पास सत्तू की छोटी सी दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आदित्य अपने पिता की दुकान के सामने खड़ा था, तभी मजुराहा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद बाइक चालक राजा बाजार की ओर फरार हो गया। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चालक न केवल तेज रफ्तार में था बल्कि खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। स्थानीय लोग लंबे समय से जेल गेट और आसपास के क्षेत्रों में लापरवाह ड्राइविंग की शिकायत करते रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह हादसा महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यालयों के पास हुआ है।


इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए। लोगों ने जेल गेट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित पुलिस गश्त, स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। 


आदित्य के पिता रामबाबू शाह और परिवार सदमे में हैं। मोहल्ले वालों के अनुसार, आदित्य चंचल और होनहार बच्चा था और उसकी मौत ने परिवार के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।


रिपोर्टर: सोहराब आलम