ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

Bihar News: शिक्षा विभाग का अजब कारनामा, DEO ने मृत शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगते हुए कठोर कार्रवाई करने की दी चेतावनी

Bihar News: आखिर उस शिक्षिका का स्पष्टीकरण पत्र यमलोक से कैसे पहुंचेगा? या मृतलोक से शिक्षिका अपने अनुपस्थित रहने का जवाब कैसे देगी? मामला अरेराज प्रखंड के यूएमएस गोबिंदगंज गर्ल्स स्कूल का बताया जा रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Apr 2025 09:52:44 AM IST

Bihar News

शिक्षा विभाग का गजब कारनामा - फ़ोटो Google

Bihar News: मोतिहारी में शिक्षा विभाग अपने अजब-गजब कारनामों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है। कभी बेंच-डेस्क, बूथ रिपेयरिंग, समरसेबल बोरिंग घोटाले तो कभी अन्य कारणों से चर्चा में रहने वाला यह विभाग अब एक नए मामले को लेकर सुर्खियों में है। एक वर्ष पहले मृत शिक्षिका से स्कूल में अनुपस्थित रहने और ई-शिक्षा पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज न करने के लिए डीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ ने मृत शिक्षिका से 24 घंटे में जवाब न देने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। 


एक वर्ष पहले मृत शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। आखिर उस शिक्षिका का स्पष्टीकरण पत्र यमलोक कैसे पहुंचेगा? या मृतलोक से शिक्षिका अपने अनुपस्थित रहने का जवाब कैसे देगी? मामला अरेराज प्रखंड के यूएमएस गोबिंदगंज गर्ल्स स्कूल का बताया जा रहा है। मोतिहारी डीईओ के स्पष्टीकरण में सीरियल नंबर 52 पर शिक्षिका उर्मिला कुमारी का नाम है, जिनकी मृत्यु लगभग एक वर्ष पहले ही हो चुकी है।


मोतिहारी डीईओ ने ई-शिक्षा कोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज न करने वाले 969 अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण में सीरियल नंबर 52 पर यूएमएस गोबिंदगंज गर्ल्स, अरेराज की शिक्षिका उर्मिला कुमारी का नाम है, जिनकी मृत्यु एक वर्ष पहले हो चुकी है। डीईओ के इस स्पष्टीकरण के बाद शिक्षा विभाग और आम लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिला शिक्षा कार्यालय को एक वर्ष पहले मृत शिक्षिका की जानकारी क्यों नहीं है। 


आखिर मृतलोक से शिक्षिका स्पष्टीकरण पत्र कैसे प्राप्त कर जवाब देगी? सोशल मीडिया पर यह पत्र खूब वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं, "अजब शिक्षा विभाग का गजब कारनामा।" एक वर्ष पहले मृत शिक्षिका का अपडेट अभी तक दर्ज नहीं है। डीईओ के पत्र के अनुसार, 3 अप्रैल को ई-शिक्षा कोष ऐप पर शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई। जांच में 969 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, 265 शिक्षकों ने बिना पूर्व अनुमति के "ऑन ड्यूटी" दर्ज किया, जबकि 5764 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की लेकिन मार्क आउट नहीं किया। सभी से 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है, और जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।