बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 23 May 2025 11:03:53 AM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Education News: 1st Bihar/jharkhand की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. 21 मई को शिक्षा विभाग में बड़े खेल का खुलासा किया गया था. इसके बाद हड़कंप मच गया है. विभाग के अधिकारी ने खेल में शामिल सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता को कड़ा पत्र लिखा है. साथ ही जवाब देने को कहा है कि क्यों न आपके खिलाफ वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाय . मामला मोतिहारी के जिला शिक्षा कार्यालय के सर्व शिक्षा अभियान से जुड़ा है. मोतिहारी सर्व शिक्षा अभियान (समग्र शिक्षा) कार्यालय में पदस्थापित सहायक अभियंता ने कार्यालय का फर्जी पत्रांक-दिनांक चढ़ाकर चिट्ठी लिखकर सरकारी स्कूलों में कथित तौर पर हुए जीर्णोद्धार की राशि निकासी की कोशिश की थी.
खेल में शामिल सहायक अभियंता व एक अन्य से शो-कॉज
खबर के बाद पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ ने आरोपी सहायक अभिय़ंता से स्पष्टीकरण मांगा है. डीपीओ SSA ने सहायक अभियंता बिहार शिक्षा परियोजना हैदर अली से फर्जी लेटर जारी कर करोड़ो का भुगतान कराने की कोशिश मामले में तीन दिनों में स्पष्टीकरण की मांग किया है। डीपीओ एसएसए ने सहायक अभियंता से पूछा है कि किस परिस्थिति में बिना किसी जानकारी के जालसाजी कर कार्यालय पत्रांक का उपयोग किया गया है ? आपके विरुद्ध कार्रवाई के लिए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को पत्र लिखा जा रहा है । वही डीपीओ एसएसए ने उप प्रबंधक तकनीकी BSEIDC को भी पत्र लिख कर अबतक भुगतान के लिए भेजे गए सभी कागजात की मांग किया गया है। डीपीओ की कार्रवाई से मोतिहारी के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
पूरा खेल जानिए....
बिहार शिक्षा परियोजना (समग्र शिक्षा) मोतिहारी के सहायक अभियंता ने 17 मई 2025 को पत्रांक सं- 2261 के माध्यम से उप प्रबंधक तकनीकी, BSEIDC को पत्र भेजा था. जिसमें लिखा गया था कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के वैसे सभी असैनिक योजनाओं का भुगतान किया जाना है. इससे संबंधित क्रमांक 1 से 106 तक एजेंसी वार सूची संलग्न कर आवश्यक कार्य के लिए भेजी जा रही है. 2 करोड़ 30 लाख रू की राशि भुगतान को लेकर पत्र लिखा गया था. समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता द्वारा उप प्रबंधक तकनीकी पूर्वी चंपारण को जो पत्र भेजा गया था. उसे उसी दिन यानि 17 मई को वहां रिसीव कराया गया है. जरा इस खेल को देखिए...जिस पत्रांक (2261) से समग्र शिक्षा मोतिहारी के सहायक अभियंता ने राशि भुगतान को लेकर चिट्ठी लिखी, उस पत्रांक से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण ने एक दिन पहले यानि 16 मई को ही जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखा था.
पत्रांक 2261 से डीपीओ ने 16 मई को ही लिखा था पत्र
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा के जिला कार्यकम प्रबंधक ने पत्रांक 2261 द्वारा 16 मई को सभी प्रधानाध्यापक,संकुल संसाधन केंद पूर्वी चंपारण को पत्र लिखा था. जिसमें कहा गया था कि मशाल-2024 के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन से संबंधित बैठक में भाग लेना है.
तब क्या कहा था अधिकारी ने ?
समग्र शिक्षा पूर्वी चंपारण के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 21 मई को बताय़ा था कि कार्यालय का फर्जी पत्रांक-दिनांक से असैनिक योजनाओं के लिए राशि भुगतान को लेकर पत्र भेजने की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच करा रहे हैं, जो भी दोषी पाये जाएँगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.