ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं लालू, बच्चों की चिंता कोई उनसे सीखे’ प्रशांत किशोर का तंज Bihar Politics: ‘9वीं फेल बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं लालू, बच्चों की चिंता कोई उनसे सीखे’ प्रशांत किशोर का तंज BIHAR NEWS : गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की हत्या, 2 साल से था अफेयर Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा Fake Currency Racket: कहां मिले बस से दो करोड़ के नकली नोट? फेक करेंसी के बड़े सिंडिकेट का हो सकता है खुलासा Bihar News: पटना में इस दिन होगा 'यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित Bihar News: पटना में इस दिन होगा 'यूथ ऑफ बिहार @2047 स्टूडेंट कॉन्क्लेव', केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे संबोधित Success Story: IBM की नौकरी छोड़ बने IPS बने लोढ़ा , जानिए अचनाक क्यों होने लगी नाम की चर्चा गोपालगंज में महावीरी जुलूस के दौरान अश्लील डांस, मुन्ना किन्नर ने मंच से उड़ाए नोट, वीडियो वायरल Bihar News: श्रम संसाधन विभाग की छापेमारी से हड़कंप, दो दुकानों से पांच बच्चों का रेस्क्यू; दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज

बड़ा खुलासाः सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का भी काम नहीं हुआ और प्रति स्कूल 4-5 लाख का बिल भुगतान ! हेडमास्टर को पता भी नहीं और DPO ने भुगतान की कर दी सिफारिश, करोड़ों के घोटाले का खेल बेनकाब

Bihar News: मोतिहारी शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है। बिना किसी काम के सरकारी स्कूलों के नाम पर करोड़ों का बिल पास कर दिया गया। हेडमास्टरों ने खुलासा किया कि उनके विद्यालय में कोई मरम्मति कार्य हुआ ही नहीं।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 23 Aug 2025 11:59:39 AM IST

मोतिहारी शिक्षा विभाग घोटाला, बिहार स्कूल भ्रष्टाचार, DEO मोतिहारी, DPO स्थापना, BSEIDC घोटाला, बिहार न्यूज, पूर्वी चंपारण घोटाला, सरकारी स्कूल मरम्मति घोटाला, बिहार शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार

- फ़ोटो Google

Bihar News: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आंख में पानी भी खत्म हो गया है. सरकारी स्कूलों में चवन्नी का भी काम नहीं हुआ, विद्यालय के हेडमास्टर को पता तक नहीं, उनके विद्यालय में काम भी हुआ है. इधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रति स्कूल 4-5 लाख रू का बिल तैयार कर भुगतान के लिए भेज दिया. खबर है कि बिना चवन्नी का काम कराये, प्रति विद्यालय लाखों रू का भुगतान हो गया. स्कूल के हेडमास्टरों से जब पूछा गया तो वे अवाक रह गए। कहा- मुझे तो जानकारी तक नहीं है. इस तरह से सरकारी खजाने को लुटने की प्लानिंग रची गई. करप्शन के इस खेल में जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध दिख रही है. 

 डीपीओ (स्थापना) ने काम कराए गए विद्यालयों की लिस्ट तैयार कर BSEIDC के उप प्रबंधक तकनीकी को भेजा 

मामला पूर्वी चंपारण(मोतिहारी) से जुड़ा है. जहां करोड़ों के खेल का खुलासा हुआ है. मोतिहारी में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भ्रष्टाचार में लिप्त है. इन आरोपों में पूर्व के दो जिला शिक्षा पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है, फिर भी डर नही. मार्च 2025 में सरकारी स्कूलों में असैनिक कार्य करने वाले ठेकेदारों की राशि का भुगतान किया गया. फिर भी करोड़ों का भुगतान रूक गया. मार्च 2025 के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ने 260 स्कूलों की एक लिस्ट तैयार की. यह लिस्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्र के आलोक में तैयार कर BSEIDC के उप प्रबंधक तकनीकी पूर्वी चंपारण को भेजी गई। लिस्ट में राशि भुगतान को लेकर विद्यालय की सूची संलग्न की गई थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने 12 अप्रैल 2025 को उप प्रबंधक तकनीकी बीएसईडीसी को पत्र लिखा था. जिसमें कहा था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 10 अप्रैल 2025 को असैनिक योजनाओं से संबंधित सूची उपलब्ध कराने का कहा था. इस आलोक में वित्तीय वर्ष 2024- 25 के वैसे सभी असैनिक योजना का भुगतान किया जाना है. इस संबंध में क्रमांक 1 से 260 तक एजेंसी वार सूची संलग्न कर भेजी जा रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने वैसे सरकारी स्कूल जहां मरम्मति के काम हुए थे, से संबंधित विपत्र जिनका भुगतान 25 मार्च 2025 के बाद नहीं हो सका था, उसकी सूची भेजी थी. जिन 260 स्कूलों की सूची जहां काम के बदले भुगतान करना था, उनमें अधिकांश केसरिया, तुरकौलिया, बंजरिया, अरेराज, कल्याणपुर, प्रखंड़ों के थे. कुल 11 करोड़ 41 लाख 32 हजार 321 रू का विपत्र भेजा गया था. 

हेडमास्टरों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल

अब आइए, मुख्य बिंदु पर. जिन विद्यालयों में हुए काम के बदल राशि भुगतान को लेकर डीईओ कार्यालय पूरी हड़बड़ी में था, उसकी हकीकत क्या है ? मोतिहारी के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ने 12 अप्रैल को 260 स्कूलों में काम किए एजेंसी को भुगतान की लिस्ट BSEIDC के उप प्रबंधक तकनीकी पूर्वी चंपारण को भेजी. प्रति विद्यालय में 5 लाख से कम का बिल स्वीकार कर भेजा गया. यह काम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ने किया. इसके लिए 11 करोड़ 41 लाख 32 हजार रू का भुगतान करना था.  जिला शिक्षा कार्यालय मोतिहारी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोल उन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने ही खोली. जब उनसे पूछा गया कि, आपके यहां स्कूल की मरम्मति हुई है...ठेकेदार ने काम किया है ?यह सवाल सुनकर हेडमास्टर भौंचक रह गए।

बिना काम कराये ही पैसे के लिए दौड़ने लगी फाइल  

पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर प्रखंड के लगभग 3 दर्जन विद्यालयों में ##### हार्डवेयर नाम की एजेंसी ने कागज पर काम किया. प्रति विद्यालय 5 लाख से कम का बिल लगाया गया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) ने बिल स्वीकार कर भुगतान के लिए भेजा. काम के बदले बिल का भुगतान करना गुनाह नहीं. गुनाह तब है जब काम कागज पर ही हो जाय, जिस संस्थान में काम हुआ, उसके प्रधान को पता ही नहीं. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है. मोतिहारी के सरकारी स्कूलों में ऐसा ही हुआ है. काम कागज पर हुआ और राशि सरकारी खजाने से निकाली जा रही . पूरी पोल-पट्टी सरकारी स्कूल प्रधानाध्यापक ही खोल रहे हैं. जिस विद्यालय में काम दिखाया जा रहा है, वहां किसी तरह का सिविल वर्क हुआ ही नहीं. G.M.S. के प्रधानाध्यापक रमेश तिवारी से पूछा गया कि आपके स्कूल में लगभग 4 लाथ 90 हजार राशि से मरम्मति का काम हुआ है ? इस पर उन्होंने आश्चर्य जताया और कहा कि किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजपुर के प्रधान शिक्षक और राजपुर टोला के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने भी यही बातें कहीं. जीपीएस सिकंदरपुर खैराचक के प्रधानाध्यापक बलराम प्रसाद ने कहा कि उन्हें किसी तरह के काम होने की जानकारी भी नहीं है.