1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Jan 2025 12:22:17 PM IST
BIHAR CRIME - फ़ोटो SOCIAL MEDIA
BIHAR CRIME : बिहार के मोतिहारी से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां युवक का शव बरामद किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया। फिलहाल घटना की जानकारी नाजिदकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
दरअसल, मोतिहारी में घर से ग़ायब एक युवक का फंदे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना मोतिहारी के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर का है। मृतक युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बासमन पुर अगरवा के बीरेंद्र प्रसाद में 26 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है।
वहीं,घटना के संबंध में मृतक के चाचा मुकेश कुमार ने बताया कि रविवार के दिन में वह घर से निकला था अपने दोस्तों के साथ पार्टी किया फिर घर आया और पुनः निकल गया। जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया काफ़ी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था, जिसके बाद इसकी सूचना मुफ़स्सिल थाना की पुलिस को दिया।
इधर, पुलिस जांच के दौरान संजीव के टावर लोकेशन के आधार पर पहुँची तो एक पेड़ से गमछे के फंदे से लटका हुआ था, जिसके बाद उतार कर उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।