Bihar News: आखिर क्या हुआ कि बिहार पुलिस के जवान पर लोग बरसाने लगे थप्पड़? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में गुस्साए लोगों ने एक पुलिसकर्मी की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Feb 2025 10:55:59 AM IST

Bihar News

पुलिस के जवान के साथ मारपीट - फ़ोटो reporter

Bihar News: बिहार के बेतिया में पुलिस जवान की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में लोग बीच सड़क पर एक पुलिस जवान पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं। सड़क हादसे के बाद भीड़ ने गाड़ी चला रहे पुलिसकर्मी को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल काटा।


दरअसल, मोतिहारी में लोगो ने पुलिस की पिटाई कर दिया है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। घटना कल शाम की है। केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के गांधी चौक पर चकिया से आ रहे ऑटो को केसरिया पुलिस की एक बोलेरो ने टक्कर मार दिया था। जिससे ऑटो पर सवार इंटर की दो छात्रा सहित चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। पुलिस की गाड़ी से टक्कर होने के बाद करीब एक घंटे तक लोगों ने चालक सहित गाड़ी को बंधक बनाए रखा।


इस दौरान पलिसकर्मी की पिटाई भी की गई। केसरिया पुलिस की गाड़ी से इंटर की परीक्षा दिलवाकर लौट रहे ऑटो से टक्कर हो गई थी। ऑटो में इंटर की दो छात्रा सहित उनके एक गार्जियन और चालक बैठे थे। सड़क हादसे में हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


जिस प्रकार से पुलिस पर लोगो ने थप्पर बरसा उसे देखकर लगता है कि केसरिया पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।