नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश नीतीश कुमार करोड़ों बिहारियों की आन-बान और शान, JDU महासचिव 'सेतु' ने CM से मिलकर NDA को मिले अभूतपूर्व जनादेश के लिए दी बधाई सरकार बनने के बाद राबड़ी देवी को बड़ा झटका, अब खाली करना होगा सरकारी बंगला, आखिर क्या हुआ जानिये? चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे गृह मंत्री, बोले..बिहार में अब छेड़खानी करने वालों और गालीबाजों की खैर नहीं बिहार में राजस्व सेवाओं को पारदर्शी बनाने की नई पहल; अंचल कार्यालयों में CSC VLE की तैनाती से मिलेगी बिचौलियों से मुक्ति विद्या विहार समूह के संस्थापक स्व.रमेश चंद्र मिश्र की 74वीं जयंती, सांस्कृतिक संध्या में ‘सूफियात’ बैंड की मनमोहक प्रस्तुति सम्राट चौधरी से लेकर चिराग तक को भद्दी-भद्दी गालियां दी...लाइव आकर बोला- मैं तुमसे लड़ने को तैयार, पुलिस ने SC/ST एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया केस BSTDC : बिहार में शुरू हुई नई लग्जरी बस सेवा: पटना से सिलीगुड़ी समेत इन जगहों की यात्रा होगी अब और आसान और किफायती Bihar News: बिहार के ऐसे किसानों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, केवल इतना करते ही मिलेगा तगड़ा लाभ Viral Dance Video: "दो घूंट मुझे भी पिला दे...", 75 साल की दादी ने किया धमाकेदार डांस; देखकर दंग रह गए लोग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Nov 2025 04:42:33 PM IST
- फ़ोटो सोशल मीडिया
PURNEA: रविवार, 23 नवम्बर 2025 को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा में संस्थापक स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र मिश्र जी की 74वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास, गरिमा और श्रद्धा के साथ मनाई गई। प्रातःकाल विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान तथा ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सभी सदस्यों ने विद्यालय के मुख्य द्वार स्थित स्मारक तथा स्टेडियम में स्थापित संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसी के साथ दिनभर चलने वाले आयोजन का भावपूर्ण शुभारंभ हुआ।
रक्तदान शिविर — मानवता और सेवा का अनुपम उदाहरण
संस्थापक जयंती के अवसर पर इस वर्ष विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो स्वर्गीय रमेश चंद्र मिश्र एवं स्वर्गीय विजय लक्ष्मी मिश्र जीवनदायी रक्तदान मिशन के अंतर्गत सम्पन्न हुआ। शिविर का आयोजन वीवीआईटी प्रांगण में किया गया, जहाँ विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में 50 से अधिक रक्त इकाइयाँ संग्रहित की गईं।
इस वर्ष रक्तदान शिविर के रक्तदान सहयोगी के रूप सदर अस्पताल रक्त बैंक एवं युवा रक्त बैंक, पूर्णिया (नेतृत्व : श्री कार्तिक चौधरी) की टीम ने सम्पूर्ण तकनीकी व चिकित्सकीय सहयोग प्रदान किया। उनकी टीम ने पंजीकरण, स्वास्थ्य परीक्षण और रक्त संग्रहण की पूरी प्रक्रिया को अत्यन्त सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी रक्तदाताओं एवं युवा रक्त बैंक की टीम को सम्मान-पत्र प्रदान कर उनके मानवीय योगदान की सराहना की।
मुख्य समारोह और विद्यालय स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
मुख्य समारोह का आरंभ पारंपरिक ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ श्री मुकेश कुमार (गोपालगंज, बिहार) उपस्थित रहे।उन्होंने विद्यालय के प्रवेश द्वार पर स्थित संस्थापक स्मृति-फलक तथा स्टेडियम में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संस्थापक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने संगीत शिक्षिका श्रीमती सुप्रिया मिश्रा, श्री सत्यानंद कुमार और विद्यालय कोयर समूह के निर्देशन में स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण भक्ति, उत्साह और सम्मान से भर उठा। विद्या विहार समूह के सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्र ने स्वागत भाषण देते हुए संस्थापक के मूल्यों, शिक्षा-दर्शन और प्रेरक व्यक्तित्व का स्मरण कराया। मुख्य अतिथि श्री मुकेश कुमार ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में मेहनत, अनुशासन और निरंतरता को सफलता की कुंजी बताते हुए छात्रों को बड़े लक्ष्य निर्धारित करने और निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
क्रिकेट फाइनल मुकाबला
सुबह आयोजित फाइनल मैच में विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम ने रोमांचक संघर्ष के बाद डीएवी कहलगांव को 19 रन से पराजित कर लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप अपने नाम की। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को ₹60,000 नकद राशि और विजेता ट्रॉफी, तथा उपविजेता टीम को ₹40,000 नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। सेमीफाइनल तक पहुँचने वाली मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल, बनभाग और पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरदा — दोनों टीमों को ₹15,000 – ₹15,000 नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई।
व्यक्तिगत सम्मान श्रेणी में —
सुधांशु शेखर : फाइनल का “मैन ऑफ द मैच”
अनुकूल चंद्र : प्रतियोगिता का “मैन ऑफ द सीरीज़”
दोनों को स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक संध्या — कला, संगीत और उत्सव की मनोहर प्रस्तुति
शाम को रवीबंस नारायण मिश्र स्मृति सभागार में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा संस्थापक को समर्पित वीडियो श्रद्धांजलि से किया गया। इसके उपरांत कोलकाता से आए प्रसिद्ध “सूफियात” बैंड ने सूफ़ी और लोकप्रिय संगीत की मोहक प्रस्तुति दी। उनकी सुरीली धुनों ने पूरे सभागार में उत्साह, उल्लास और सांस्कृतिक ऊर्जा का अद्भुत वातावरण उत्पन्न कर दिया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी नृत्य, नाट्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
माननीय अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें अपर जिला पदाधिकारी पूर्णिया श्री राजकुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी श्री रविशंकर झा, बियाडा के उप महाप्रबंधक श्री शिवकुमार पांडे विद्यालय प्रबंधन की ओर से सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्र, ट्रस्टी श्री ब्रजेश चंद्र मिश्र, निदेशक श्री रंजीत कुमार पॉल, प्रधानाचार्य श्री निखिल रंजन सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उप प्रधानाचार्य श्री गोपाल झा, कनिष्ठ खंड प्रशासक श्रीमती सुप्रिया मिश्रा, वरिष्ठ खंड प्रशासक श्री कौशिक रॉय, कन्या उप प्रधानाचार्य श्रीमती रीता मिश्रा, कन्या प्रशासक श्रीमती प्रीति पांडे और जनसंपर्क पदाधिकारी इंजी. राहुल शांडिल्य सहित समस्त शिक्षक–कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व श्री रमन जी एवं विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने सफलतापूर्वक निभाया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर शुभकामनाएँ दीं तथा ऐसे आयोजनों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक बताया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे आयोजन को सफल बनाने में विद्या विहार परिवार के सभी सदस्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
