पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन मामलों का सफल उद्भेदन.

पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत ने एक साथ तीन मामलों का खुलासा किया। कहा कि पुलिस की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और तकनीकी अनुसंधान के कारण अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिली है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 Jan 2026 09:36:31 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो social media

PURNEA: पूर्णिया पुलिस को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में घटित तीन अलग-अलग आपराधिक मामलों का सफल उद्भेदन किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और तकनीकी अनुसंधान के कारण अपराधियों तक पहुंचने में सफलता मिली है।


पहले मामले में 8 जनवरी को भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस को सूचना मिली कि भानु बस स्टैंड के पास एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के सत्यापन के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान सोनु कुमार, निवासी के.हाट थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। उसके खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


दूसरा मामला बनमनखी थाना क्षेत्र का है, जहां 22 दिसंबर की रात हथियार के बल पर पाट लदा ट्रैक्टर लूट लिया गया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर लूटा गया ट्रैक्टर सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


तीसरा मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 30 दिसंबर को हथियार दिखाकर टोटो चालक से मोबाइल और 16 हजार रुपये की लूट की गई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर लूटी गई मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।