नशे के खिलाफ पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 तस्कर गिरफ्तार

नशे के खिलाफ अभियान के तहत पूर्णिया पुलिस ने बायसी और चंपानगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी और सूखे नशे के कारोबार से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Jan 2026 05:37:44 PM IST

bihar

सूखे नशे के खिलाफ कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

PURNEA: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बायसी और चंपानगर थाना क्षेत्र में की गई।


पुलिस अधीक्षक स्वीटी सेहरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल से एक ब्रेजा कार में 26 कार्टून शराब लादकर मधेपुरा ले जाई जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर बायसी थाना पुलिस ने दालकोला चेक पोस्ट के पास वाहन को रोककर जांच की, जहां से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में तस्करी से जुड़े फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


वहीं, सूखे नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत चंपानगर थाना क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, ये सभी आरोपी पहले भी सूखे नशे के कारोबार में जेल जा चुके हैं। जेल से रिहा होने के बाद से ही पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पूर्णिया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।