ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी

पूर्णिया के वार्ड 10 में जलजमाव और सड़क टूटने की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने नगर निगम की उपेक्षा पर सड़क पर धान की खेती कर अपनी नाराजगी जताई। पार्षद और प्रशासन की लापरवाही का लगाया आरोप।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Aug 2025 04:11:26 PM IST

Bihar

अनोखा विरोध प्रदर्शन - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PURNEA: पूर्णिया नगर निगम की सेवा और प्रशासन की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। लाख दावे और वादे करने के बावजूद, निगम के कामकाज की हालत देख कर साफ होता है कि यह कितना बेहाल है। नगर निगम की लापरवाही से स्थानीय लोग इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्होंने सड़क पर ही धान रोपना शुरू कर दिया है। लोगो का कहना है कि नगर निगम कुम्भकर्णी नीद से नहीं जगा तो हमलोग रोड पर ही खेती करने लगे है। 


पूरा मामला पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 मिल्की मोहल्ला टोला में सोमवार की दोपहर अचानक हाई वोल्टेज ड्रामा चलने से आसपास के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली। मामला तब हुआ जब बारिस का पानी मिल्की पैक्स गोदाम के सामने पिछले एक महीने से लगी हुई थी। जिसे देखने के लिए ना तो जिला प्रशासन ध्यान दिया और ना ही नगर निगम के नगर आयुक्त और वार्ड पार्षद देखने तक आये।


बता दें कि यह क्षेत्र नगर निगम के वार्ड 10 में आता है। पिछले 1 महीने से वार्ड 10 के लोगों को काफी परेशानी और समस्या का सामना करना पड़ रहा है सब सोमवार को टूट गया और देखते ही देखते स्थानीय लोगों में नाराजगी प्रकट हो गई बता दें कि स्थानीय वार्ड पार्षद किरण देवी के द्वारा अपने लोगों से मुख्य सड़क पर बेड मिशाली गिरवा दिया जिसके बाद सड़क पर चलना लोगों का मुश्किल हो गया। स्थानीय ग्रामीण विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार महाल्दार के द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मुख्य सड़क पर धान का पेड़ लगाकर नाराजगी जाहिर की।


इस संबंध में विजय मल्हार ने बताया कि हम लोग पिछले कई महीना से नगर आयुक्त और वार्ड पार्षद को बार-बार बोल रहे हैं लेकिन किसी का ध्यान इस ओर अब तक नहीं जा रहा है।नगर निगम और जिला प्रशासन कुंभ करण की नींद सोई हुई है। वही इस संबंध में ग्रामीण लालू यादव ने बताया कि हम लोग कई बार नगर निगम को और वार्ड पार्षद को जानकारी दिए लेकिन वार्ड पार्षद के द्वारा लीपा पोती कर हर रोज टाल मटोल किया जा रहा है वर्षा के समय में हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है आज हम लोगों ने मुख्य सड़क पर पेड़ लगाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। 


वही वार्ड पार्षद  इस संबंध में वार्ड पार्षद किरण देवी का पति बृजेश यादव ने बताया कि ग्रामीण के द्वारा ही रोड को तोड़ा गया है और उस पर धान का पेड़ लगाया जा रहा है और राजनीति किया जा रहा है जबकि ऐसा कोई बात नहीं है सड़क बढ़िया है ग्रामीण ही रोड को तोड़ा है। उस गांव में स्थानीय लोगों के द्वारा बदमाशी किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया की न्यूज़ में जो लिखना है लिख दीजिए..या फिर पार्षद किरण देवी से ही बाइट ले लीजिए।