पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 07 Oct 2025 07:48:25 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा के विस्तार का इंतजार कर रहे सीमांचलवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। छठ पर्व से पहले उन्हें “डबल तोहफा” मिला है। दिल्ली के बाद अब पूर्णिया से हैदराबाद के बीच सीधी हवाई सेवा की शुरुआत 26 अक्टूबर से होने जा रही है। इस दिन खरना व्रत भी है, ऐसे में यह दिन सीमांचल के लिए विशेष महत्व रखेगा। इंडिगो एयरलाइंस की एयरबस अब प्रतिदिन पूर्णिया से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, हैदराबाद से फ्लाइट दोपहर 12:15 बजे उड़ान भरेगी और 02:25 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। इसके बाद पूर्णिया से यह विमान दोपहर 3:25 बजे रवाना होकर शाम 5:50 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। टिकट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और यात्रियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। एयरपोर्ट डायरेक्टर डी.पी. गुप्ता ने पहले ही कहा था कि अक्टूबर से दिल्ली और हैदराबाद के लिए नियमित हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।
दिल्ली के बाद हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू होना न सिर्फ पूर्णिया बल्कि पूरे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लिए बड़ी राहत की खबर है। इस सेवा से क्षेत्र की साउथ इंडिया से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। छठ जैसे पावन पर्व पर जब हजारों लोग अपने घर लौटते हैं, यह सुविधा यात्रियों के लिए बेहद सहायक साबित होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्णिया एयरपोर्ट की दीवारों पर छठ पूजा की झलकियां उकेरी गई हैं, जिससे स्थानीय संस्कृति का संदेश यात्रियों तक पहुंचाया जा सके।
किराए के लिहाज से भी यह सेवा बेहद किफायती है। जहां बागडोगरा से हैदराबाद जाने का किराया 8 से 10 हजार रुपये तक है, वहीं पूर्णिया से हैदराबाद का किराया मात्र 4000 रुपये से भी कम रखा गया है। इससे यात्रियों को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि उन्हें बागडोगरा तक का अतिरिक्त समय और पैसा खर्च करने से भी मुक्ति मिलेगी।
याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद 17 सितंबर से कोलकाता और 18 सितंबर से अहमदाबाद के लिए नियमित उड़ानें शुरू की गईं। अब 15 अक्टूबर से स्टार एयर द्वारा पूर्णिया–अहमदाबाद–कोलकाता के बीच दैनिक हवाई सेवा भी प्रारंभ की जा रही है। एयरपोर्ट खुलने के पहले पखवाड़े में हजारों यात्रियों ने सफर किया है, जिससे यह स्पष्ट है कि इस क्षेत्र से हवाई यात्रा की मांग कितनी अधिक है।
हैदराबाद और दिल्ली की उड़ानों के शुरू होने से पूर्णिया अब उत्तर और दक्षिण भारत, दोनों दिशाओं से सीधा जुड़ जाएगा। यह न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में भी नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। सीमांचल के लिए यह छठ पर्व वाकई यादगार बन गया है, क्योंकि अब आसमान भी उसके और करीब आ गया है।