पूर्णिया: धरहरा पंचायत में खुले में कचरा जलाने से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर खतरा, नगर परिषद की बड़ी लापरवाही

पूर्णिया जिले के धरहरा पंचायत में नगर परिषद के डंपिंग यार्ड में कचरा खुले में जलाया जा रहा है। इससे निकलने वाले विषैले धुएं से स्थानीय लोग बीमार हो रहे हैं। नगर परिषद की इस लापरवाही से ग्रामीणों में रोष देखने को मिल रहा है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 27 Dec 2025 07:02:30 PM IST

bihar

इलाके के लोगों का जीना हुआ मुहाल - फ़ोटो REPORTER

PURNEA: पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल स्थित धरहरा पंचायत में नगर परिषद के कर्मियों की लापरवाही से स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों प्रभावित हो रहे हैं। ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 और 16 के पास बने डंपिंग यार्ड में कचरा खुले में जलाया जा रहा है, जिससे लगातार आग लगी रहती है।


इस जलते कचरे से निकलने वाला धुआं आस-पास रहने वाले लोगों के लिए गंभीर खतरा बन गया है। इसमें मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर, कार्बन मोनोऑक्साइड, मिथेन और सोडियम जैसी विषैली गैसें चर्म रोग, दमा, टीबी और कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकती हैं। स्थानीय लोग सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।


स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के सभापति और कार्यपालक अभियंता को इस मामले में सूचित किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। स्वच्छता अभियान के बावजूद नगर परिषद द्वारा कचरे को सुरक्षित तरीके से प्रबंधित न करने से लोगों में रोष व्याप्त है। खुले में कचरा जलाने से इलाके के लोग आक्रोशित हैं, उनका कहना है कि हम लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। हमलोगों का जीना मुहाल हो गया है। अधिकारी आश्वासन देते हैं कि कचड़े में आग नहीं लगाया जाएगा लेकिन नगर परिषद खुद आग लगा रहा है। 


लोगों का कहना है कि डंपिग वार्ड के पीछे 150 लोगों का परिवार रहता है, यदि कुड़े कचड़े को जलाना बंद नहीं किया गया तो यहां रहने वाले लोग बीमारी के शिकार हो जाएगे। यहां रहने वाले बुजुर्ग और बच्चे रातभर खांसते रहते हैं। यहां रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां रहने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं लेकिन इनकी इस समस्या पर नगर परिषद के अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। कोई भी अधिकारी इस समस्या को देखने तक नहीं आया है। जिसे लेकर लोगों में गहरा रोष व्याप्त है और अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।