ब्रेकिंग न्यूज़

मधुबनी में मुखिया के घर पर 3 दर्जन बदमाशों ने किया हमला, ग्रामीणों ने 6 को दबोचा, मोबाइल और बाइक बरामद Sushant Singh Rajput के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे अनुराग कश्यप, कहा "अब होता है पछतावा.." Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 218 पदों पर इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू; सैलरी 1,31,000 तक ट्रोलर्स के टारगेट पर होते हैं ज्यादातर मुस्लिम क्रिकेटर्स? Mohammed Shami ने किया खुलासा.. पूर्णिया में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कार्रवाई की मांग ISM पटना में खेल सप्ताह का शुभारंभ, 'Pinnacle' में 25 टीमें ले रही हैं भाग कटिहार के बरारी में NDA का शक्ति प्रदर्शन, विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे सभी घटक दलों के दिग्गज PURNEA: बेलगाम ट्रक ने 12 साल के छात्र को कुचला, मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा BIHAR CRIME : रेल लाइन के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस Samrat chaudhary: विकास को लेकर एक्टिव है NDA सरकार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किए बड़े ऐलान

पूर्णिया में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कार्रवाई की मांग

पूर्णिया के बनमनखी में मां सेवा सदन निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने ऑपरेशन में लापरवाही और अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। प्रशासन की मौजूदगी में ताला तोड़कर जांच शुरू हुई लेकिन डॉक्टर फरार मिले।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 28 Aug 2025 08:06:27 PM IST

Bihar

मरीज की मौत पर बवाल - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PURNEA: पूर्णिया के बनमनखी बस स्टैंड वार्ड नंबर 03 स्थित मां सेवा सदन निजी अस्पताल में प्रसव कराने आई महिला का ऑपरेशन के दौरान मौत हो गयी। आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। वही बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया और मामले की जांच की मांग की। 


बनमनखी बस स्टैंड स्थित मां सेवा सदन में मृतक गर्भवती महिला निशा कुमारी उम्र 18 पति योगी राज,पुरैनी बाजार जिला मधेपुरा को परिजनों ने बुधवार को 10 बजे के आसपास खुशियों के माहौल में भर्ती कराया था. महिला की पहला प्रसव होने में परिजनों ने किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहते थे। जिसको लेकर मां सेवा सदन निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि मां सेवा सदन की डॉक्टर संजू सिन्हा ने ऑपेशन कर बच्चे को निकालने की बात कही. 


जिसके एवज में मरीज से 25000/ हजार रुपए लिया.मृतिका के परिजनों को सफल ऑपरेशन करने का दिलासा दिया. फिर महिला को खून की कमी बताया और खून चढ़ाने के नाम पर 15000/हजार रूपए और लिया. गुरुवार की सुबह ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत की खबर आग की तरह फैल गई. सैकड़ों लोग मां सेवा सदन निजी अस्पताल के सामने इकट्ठे हो गए. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों और मौके पर मौजूद लोगों ने काफी हंगामा किया.


इस बीच कई कम्पाउन्डर भाग खड़े हुए।परिजनों ने बताया डॉक्टर संजू सिन्हा और कुछ कंपाउंडर के साथ रूम में ताला जड़ कर अपने आप को कमरे के अंदर कैद हो गए. अस्पताल में कुछ मरीजों को गंभीर अवस्था में छोड़ डॉक्टर संजू सिन्हा रुम में दुबक गए. लॉ एंड ऑडर की स्थिति बिगड़ने लगी. हंगामे की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए लॉ एंड ऑडर संभालने के भेजा. इस बीच पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंची.


मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने माइकिंग के द्वारा डॉक्टर संजू सिन्हा को बार बार रूम से बाहर निकलने को कहते रहे परन्तु डॉक्टर संजू सिन्हा ने रूम से बाहर नहीं निकली. राजस्व अधिकारी ने पुलिस प्रशासन और सैकड़ों लोगों के समक्ष हथौड़े से रूम का ताला तोड़वाया लेकिन में रूम में मौजूद नहीं थी.राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने अनुमंडल पदाधिकारी से मेडिकल टीम भेजने की सिफारिश किया. घटना स्थल पर पहुंची मेडिकल टीम ने पाया कि महिला के परिपकिप्षण में कोई भी दवाई का नाम नहीं लिखा था मृतिका को कौन सा दवाई दिया गया इसका कोई जिक्र परिपकिप्षण में नहीं था। मौके पर दंडाधिकारी राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया कि बनमनखी बस स्टैंड स्थित मां सेवा सदन में मृतक गर्भवती महिला निशा कुमारी को परिजनों ने बुधवार को प्रसव के लिए भर्ती कराया था गुरुवार को ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया लॉ एंड ऑडर की स्थिति बिगड़ गई थी अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार दंडाधिकारी के रूप में स्थिति को संभालने भेजा गया है 


मेरे आग्रह पर मेडिकल टीम गठित कर घटना स्थल पर जांच हेतु भेजा गया. टीम को लीड कर रही डॉक्टर संध्या कुमारी ने जांच पड़ताल किया है बताया कि ऑपरेशन थियेटर ऊपर डॉक्टर संजू सिन्हा का आवास है लोगों के कहने पर हमने विधिवत् रूप से रूम का ताला तोड़वाया लेकिन रूम के अंदर कोई मौजूद नहीं था रूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा हुआ है फिर हमने विधिवत् रूप से नए ताला रूम में लगवाया और ताले की चाबी बनमनखी थाना को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें आश्चर्य हुआ कि इसी बिल्डिंग में अनुमंडलीय अस्पताल के कुछ डॉक्टर साहब तथा काफी सारे सिंचाई विभाग के व्यक्ति भी यहां रहते हैं बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेजा गया है 


अनुमंडलीय अस्पताल से गठित मेडिकल को लीड कर रही डॉक्टर संध्या कुमारी ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल को सूचना मिली कि निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई है हमलोगों ने पूरी टीम के साथ घटना की जांच करने पहुंचे हैं यहां पर महिला को कौन सा दवाई दी गई है मौत क्यों हुई. लेकिन जांच के दौरान हमलोगों को किसी भी तरह का पेपर नहीं मिला है घटना स्थल पर घटना का मुआयना करने से लगता है कि यहां पर बहुत ही गलत हुआ है। मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने कहा कि वर्षों से बनमनखी में कुकुरमुत्ते की तरह अवैध रूप से निजी अस्पताल, मेडिकल हॉल, पैथोलॉजी, एक्स रे,अल्ट्रासाउंड आदि धड़ल्ले से चल रही है 


प्रशासन इस मामले अपनी आँखें बंद की हुई है आए दिन मरीजों की मौत होते रहती है समय आ गया है कि प्रशासन अवैध रूप से चलने वाला अस्पतालों आदि पर कारवाई नहीं की जाती है तो हमलोग उग्र आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे. अवैध रूप से पैसे की उगाही के सामने मरीजों की जान की कीमत कुछ भी नहीं है कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि मरीजों के परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए डॉक्टर तरह तरह से डराते और धमकाते हैं प्रशासन को इस ओर ध्यान आकृष्ट कराना चाहता हूं कि फर्जी क्लिनिक पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड एक्स रे आदि पर सख्त कार्रवाई करें. क्योंकि मरीजों की जान को खिलौना समझकर खेला जा रहा है और मोटी रकम असूल किया जा रहा है गौरतलब है कि बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल प्रंबधक का आवास भी इसी बिल्डिंग में है। इसी महिला के मौत पर परिजनों में छाया मातम, परिजनों का रो रो कर हुआ बुराहाल 


महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतिका की मां लता देवी ने रोते हुए डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाया कहा मेरी बेटी को जान बूझकर मौत के मुंह में धकेल दिया है ऑपरेशन और खून चढ़ाने के नाम पर 40000/ हजार रूपए लिया है रोते बिलखते मृतिका की मां   बेहोश हो गई. कहती थी हमको मात्र एक ही बेटी था उसको भी डॉक्टर ने मार दिया. मृतिका की मां लता देवी का स्थिति काफी बिगड़ गई उसको तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया.मृतका का पहला प्रसव था.बच्चे को जन्म देने साथ मौत के आगोश चली गई.परिजनों में मातम छा गया।