ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल

पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ

पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा नाट्य प्रस्तुतियाँ, “माई री, मैं का से कहूँ” और “बाबूजी” का मंचन।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Sep 2025 08:25:42 PM IST

बिहार

नाट्य का मंचन - फ़ोटो सोशल मीडिया

विद्या विहार स्कूल में दो दिन – राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा 21 एवं 22 सितम्बर को नाटकों का मंचन

PURNEA: पूर्णिया की सांस्कृतिक धरा एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रही है। भारत के सबसे प्रतिष्ठित नाट्य संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) रेपर्टरी कंपनी, नई दिल्ली अपनी हीरक जयंती नाट्य समारोह (1964–2024) के अंतर्गत 21 एवं 22 सितम्बर 2025 को विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया के रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम में विशेष नाट्य प्रस्तुतियों का मंचन करेगा।


यह आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा विद्या विहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया के संयुक्त सहयोग से आयोजित हो रहा है।

दो दिवसीय इस रंगमंचीय उत्सव की विशेष प्रस्तुतियाँ होंगी:

21 सितम्बर 2025 – “माई री, मैं का से कहूँ” (निर्देशन: अजय कुमार)

22 सितम्बर 2025 – “बाबूजी” (निर्देशन: राजेश सिंह)


समय: प्रतिदिन संध्या 6:30 बजे से

स्थान: रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम, विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया


इस भव्य समारोह में दिल्ली से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की 48 सदस्यीय टीम पूर्णिया पहुँचेगी। इनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था होटल क्रिस्टल ब्लू, पूर्णिया में की गई है। टीम का नाश्ता व दोपहर का भोजन होटल में ही परोसा जाएगा, जबकि शाम का नाश्ता एवं रात्रिभोज प्रतिदिन विद्या विहार आवासीय विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा।


इस अवसर पर लगभग 200 गणमान्य व्यक्तियों एवं कला-प्रेमियों को आमंत्रण पत्र (कार्ड) के माध्यम से तथा ऑनलाइन व्हाट्सऐप निमंत्रण के जरिए आमंत्रित किया गया है। पूर्णिया जिला प्रशासन के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, आईजी, आयुक्त सहित जिले और क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्यजन भी इस नाट्य महोत्सव में शामिल होंगे।


इस आयोजन का समन्वय श्री मिथिलेश राय द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय परिवार की ओर से, माननीय सचिव इंजीनियर राजेश चन्द्र मिश्र एवं विद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल शांडिल्य इस नाट्य समारोह को सफल एवं यादगार बनाने हेतु विशेष प्रयासरत हैं। आयोजकों को विश्वास है कि पूर्णिया तथा आसपास के क्षेत्र के सभी नाट्यप्रेमी इन प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लेंगे और रंगमंच की इस राष्ट्रीय परंपरा को अपने हृदय में बसाएँगे।