ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह Bihar News: ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है पूरा बिहार’ पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे पर बोले रोहित कुमार सिंह ICC Player of the Month : मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जीता यह ख़ास इनाम Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा Patna Crime News: पुणे से धराए पटना के Top10 अपराधियों में शामिल दो शातिर बदमाश, लंबे समय से पुलिस को दे रहे थे चकमा BIHAR: नरकटियागंज में किन्नर समाज की बड़ी एंट्री, माया रानी ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा ने यूट्यूबर की पिटाई कर लोकतंत्र पर हमला किया: मुकेश सहनी

PM Modi Purnea Visit : पास रहने के बावजूद पूर्णिया महापौर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाने से रोका गया, विभा कुमारी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया

पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान महापौर विभा कुमारी को पास मिलने के बावजूद एयरपोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया गया, महापौर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Sep 2025 04:28:46 PM IST

बिहार

मोदी के कार्यक्रम में महापौर की नो एंट्री - फ़ोटो REPORTER

PURNEA: पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन ने महापौर विभा कुमारी को एंट्री पास निर्गत किया था। इसके बावजूद महापौर विभा कुमारी को एयरपोर्ट पर जाने से रोक दिया गया। जबकि किसी भी जिले का महापौर वहां का प्रथम नागरिक होता है। एंट्री पास रहते हुए उन्हें एयरपोर्ट में जाने नहीं दिया गया। विभा कुमार ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। 


बता दें कि 15 सितंबर सोमवार को पूर्णिया हवाई का उद्घाटन करने एवं गुलाबबाग शीशाबाड़ी में योजनाओं का शिलान्यास /उद्घाटन एवं जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया आए थे। चूनापुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी को भी जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किया गया था। सोमवार को महापौर तय समय पर चूनापुर एयरपोर्ट पहुंचीं लेकिन गेट पर ही उन्हें सुरक्षा बल द्वारा रोक दिया गया। 


इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत किए जाने के बाबजूद मुझे एयरपोर्ट पर नहीं जाने देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर निगम की महापौर होने के नाते मेरा हक बनता है कि मैं माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत करूं लेकिन मुझे मेरे प्रोटोकॉल के अनुसार मिले अधिकार से जानबूझ कर वंचित किया गया। इस तरह की ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए। पूर्णिया की जनता सब देख रही है, समय आने पर अपना फैसला भी देगी।


वहीं कांग्रेस नेता जितेंद्र यादव ने कहा कि पूर्णिया की महापौर एवं नगर निगम क्षेत्र की प्रथम नागरिक को जिला प्रशासन द्वारा पीएम के कार्यक्रम के लिए पास निर्गत होने के बावजूद उन्हें एयरपोर्ट पर जाने से रोक देना सत्ताधारी दल के विधायक की ओछी राजनीति को दर्शा रही है। विधानसभा में अपनी कुर्सी सरकते देख सदर विधायक अब सत्ता का दुरूपयोग करने को आतुर हो गए हैं। 


जिले में महापौर का पद काफी मायने रखता है और सत्ता का दुरूपयोग करते हुए इस संवैधानिक पद की अनदेखी करते हुए साजिश के तहत उन्हें प्रधानमंत्री के स्वागत से वंचित करना कहां तक उचित है। श्री यादव ने कहा कि अगर घमंडी एनडीए की सरकार जल्द से जल्द देश से खत्म नहीं हुई तो यह देश के लिए घातक साबित होगा और आने वाले दिनों में संविधान खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि जब जिला प्रशासन द्वारा पास निर्गत कर दिया गया था तब आखिर किन कारणों से उन्हें एयरपोर्ट पर जाने से रोका गया। 


उन्होंने कहा कि नगर निगम की महापौर होने के नाते उनका हक बनता है कि वे प्रधानमंत्री का स्वागत करें लेकिन सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारी दल के नेताओं ने जानबूझ कर उन्हें एयरपोर्ट पर जाने से रोक दिया। इस तरह की ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए। पूर्णिया की जनता सब देख रही है, समय आने पर अपना फैसला भी देगी।