पूर्णियां पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, 4 अपराधी गिरफ्तार, दो TOP 10 क्रिमिनल भी पकड़े गए

पूर्णियां पुलिस ने 16 और 18 दिसंबर को हुई मोबाइल और ज्वेलरी चोरी का खुलासा करते हुए चार बदमाशों और दो टॉप टेन अपराधियों को गिरफ्तार किया। चोरी के सामान और कैश बरामद किया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 24 Dec 2025 05:13:08 PM IST

bihar

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

PURNEA: पूर्णियां पुलिस ने लूटकांड का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुफ्फसिल थाना के तहत 16 और 18 दिसंबर की रात में मोबाईल और ज्वेलरी की दुकान में शटर तोड़कर सात मोबाइल फोन चांदी के जेवरात की चोरी की गई थी। एसपी स्वीटी सेहरावत ने प्रेसवार्ता करते हुए कांड के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एस आईटी टीम का गठन किया।


 इसके बाद छापेमारी कर चार बदमाशों को चोरी के मोबाइल चांदी के जेवर के साथ दबोचा। बदमाशों के पास से छह चांदी का पायल, दो चेन, आठ लाकेट, एक अंगूठी चांदी के ब्रासलेट का तीन पीस टुकड़ा, नगद दो हजार बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में कटिहार के मोहम्मद अंजार , मोहम्मद रुखसैर मोहम्मद तैय्यब और संजय कुमार शामिल हैं।


 इनके पास से आठ फोन बरामद किया गया है जिसमें चार चोरी का है। ये गिरोह दुकान और घर में चोरी करता था। इस कांड में एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ‌ वहीं दूसरे मामले में मधुबनी थाना क्षेत्र में महिला के साथ घर में घुसकर छिनतई किये जाने के मामले में पहले जहां एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया इसी मामले में एक अन्य अपराधी लकी पासवान को गिरफ्तार किया गया। जिसमें कैश और सामान बरामद किया गया। बनमनखी थाना के तहत लूट मामले में वांटेड रोहित कुमार उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों पाप टेन अपराधी  शामिल था।