1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Nov 2025 08:30:27 PM IST
परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो REPORTER
PURNEA: ठंड गिरते ही सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी है। कुहासे के चलते गाड़ी चलाना मुश्किल होता है, जिसके चलते ये घटनाएं होती है। ताजा मामला बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा की है जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना गुरुवार सुबह धमदाहा घाट के पास की है जहां ऑटो और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। तीनों युवक अररिया जिले के रामपुर आदी गांव के रहने वाले थे और शादी समारोह से लौट रहे थे।
हादसे में ऑटो चालक 28 वर्षीय मो. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 वर्षीय मो. चांद ने इलाज के दौरान जीएमसीएच पूर्णिया में दम तोड़ दिया। वही घायल 25 वर्षीय मो. मुमताज का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और शव निकालने के लिए मशीन से रॉड काटने पड़े। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.