ब्रेकिंग न्यूज़

JDU leader arrest : नचनिया के ठुमके पर हर्ष फायरिंग, शादी में युवक घायल; जदयू नेता को पुलिस ने किया अरेस्ट Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar Police Conference: सीमांचल में राज्य स्तरीय पुलिस कॉन्फ्रेंस की तैयारियां तेज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हो सकते हैं शामिल Bihar revenue officers : फर्जी दफ्तर खुलवाकर वसूली कराने वाले CO- कर्मचारी हो जाएं सावधान, अब अंचल अधिकारियों को लिखित में देना होगा...उनके यहां नहीं चल रहा निजी कार्यालय Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष पर की ताबड़तोड़ फायरिंग; बाल-बाल बची जान Bihar Health System: भगवान भरोसे बिहार का हेल्थ सिस्टम! लापरवाही के कारण महीनों से बंद पड़ा करोड़ों की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट; कोरोना काल में बना था जीवन रक्षक Police Transfer Order: पुलिस महकमे में बड़ा पुलिस फेरबदल: इंस्पेक्टर रामसेवक रावत बने सदर थाने के नए थानाध्यक्ष, एसपी का आदेश Bihar assembly election : NDA की ऐतिहासिक जीत के बाद जदयू का सम्मान समारोह, कार्यकर्ताओं को मिलेगा मेहनत का पुरस्कार Bihar news : चिराग पासवान की पार्टी का नेता गिरफ्तार, नाबालिग के किडनैपिंग-रेप के आरोप में कार्रवाई; पुलिस ने लड़की को किया बरामद

Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल

पूर्णिया में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पूरे इलाके को दहला दिया। बायसी में तेज रफ्तार बाइक पलटने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि जानकीनगर में मोटरसाइकिल की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 06 Dec 2025 11:59:17 AM IST

Baisi accident : साले की शादी में जीजा की दर्दनाक मौत, बारात जाते समय सड़क हादसा में गई जान;मातम का माहौल

- फ़ोटो

Baisi accident : बिहार के पूर्णिया जिले में शनिवार का दिन दो अलग-अलग सड़क हादसों की वजह से बेहद दर्दनाक रहा। बायसी थानाक्षेत्र और जानकीनगर थाना क्षेत्र में हुए इन हादसों ने जहां एक परिवार से उनका इकलौता कमाऊ बेटा छीन लिया, वहीं दो अन्य युवकों की जिंदगी अस्पताल के बिस्तर पर संघर्ष कर रही है। तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन चलाना इन दोनों ही घटनाओं का मुख्य कारण माना जा रहा है। गांवों में शादी-ब्याह की खुशियों के बीच यह दुर्घटना अचानक मातम में बदल गई।


पहली घटना पूर्णिया के बायसी थानाक्षेत्र के जनता मोड़ के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बायसी की ओर से आ रही एक बाइक तेज रफ्तार में थी। जनता मोड़ के पास पहुंचते-पहुंचते बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक की पहचान किशनगंज जिले के धर्मगंज निवासी मनोज साह, पिता भोला साह के रूप में की गई है। मनोज अपने साला के बारात में शामिल होने के लिए बायसी क्षेत्र के मीनापुर पंचायत स्थित बैरिया गांव से अमौर थाना क्षेत्र के खहरिया जा रहा था। परिजनों के अनुसार शादी के लिए घर में तैयारियां चल रही थीं, लेकिन कुछ ही देर बाद पूरी खुशी मातम में बदल गई।


हादसे की सूचना मिलते ही बायसी थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई प्रक्रिया में है।


मनोज की मौत की खबर मिलते ही बैरिया गांव और अमौर के खहरिया में कोहराम मच गया। जिन घरों में शादी की खुशी का माहौल था, वहां मातम पसर गया। परिजनों ने बताया कि मनोज बहुत ही मिलनसार और परिश्रमी युवक था। परिवार में उसके जाने से बड़ा सहारा टूट गया है। गांव के लोग भी इस हादसे से हतप्रभ हैं।


दूसरा हादसा: जानकीनगर में दो युवक गंभीर रूप से घायल

इसी दिन दूसरी घटना बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना क्षेत्र में मधुबन चौक के पास हुई। यहां दो युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान मधुबन वार्ड नंबर 1 निवासी सिकंदर ऋषि, पिता हीरो ऋषि, और करण कुमार, पिता शंभू कुमार यादव के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर ऋषि राष्ट्रीय राजमार्ग 107 को मधुबन चौक के पास पार कर रहे थे। उसी समय मुरलीगंज से जानकीनगर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जोरदार थी कि पास में खड़े करण कुमार भी बाइक की चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सिकंदर की हालत गंभीर बताई जा रही है।


दोनों ही घटनाओं ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टेट हाईवे 99 और नेशनल हाईवे 107 पर वाहनों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। नियमों का पालन न होने के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं। कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर और संकेतक बोर्ड भी नहीं लगे हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।


बायसी और जानकीनगर थाना की पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना भी बेहद जरूरी है। जल्द ही क्षेत्र में सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।