ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

PM मोदी का बिहार दौरा: पूर्णिया में देंगे 40 हजार करोड़ की सौगात, लालू ने कहा..बिहार अब ये बर्दाश्त नहीं करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और 40 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम के दौरे से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर हमला बोला।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Sep 2025 10:23:13 PM IST

बिहार

पीएम-सीएम पर लालू का हमला - फ़ोटो सोशल मीडिया

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर यानी कल सोमवार को पूर्णिया दौरे पर रहेंगे। वे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और करीब 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री के बिहार आगमन से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि बिहार अब ये बर्दाश्त नहीं करेगा।  


प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि भाषण में लिट्टी असल में लाठी..मोदी नीतीश की मनमानी अब बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा।दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर सोमवार को पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही यहां विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही साथ पूर्णिया की धरती से बिहार को करोडों की योजनाओं की सौगात भी देंगे। पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। एसपीजी ने सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले लिया है।


प्रधानमंत्री की जनसभा पूर्णिया के गुलाबबाग ज़ीरो माइल स्थित शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान में आयोजित की जाएगी। इस जनसभा को लेकर ज़मीन से आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। पीएम मोदी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। जनसभा स्थल पर करीब 1500 जवानों की तैनाती की गई है। मंच के चारों ओर बम निरोधक दस्ता और CRPF का डॉग स्क्वाड मुस्तैद है। स्थानीय पुलिस ने परिसर में अस्थायी कैंप भी लगाया है।


जनसभा के दौरान ड्रोन कैमरे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। श्रीनगर थाना परिसर में हुई बैठक में थानाध्यक्ष अमर कुमार ने सभी कैमरा ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर प्रस्थान तक कोई भी व्यक्ति ड्रोन का उपयोग नहीं करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष सेना के विमान से चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पहुंचेंगे। यहां भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एयरबेस के चारों ओर पुलिसबल तैनात है और कई थानों की पुलिस गश्त कर रही है। 


पीएम के दौरे को लेकर पूर्णिया के हॉस्टलों और लॉजों की भी तलाशी ली जा रही है। यहां ठहरने वाले सभी गेस्ट की जांच की जा रही है। इसके अलावा शहरी इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और सड़क मार्ग पर वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। एसएसबी मैदान में जनसभा के लिए तीन हेलिपैड बनाए गए हैं, जहां मेटल डिटेक्टर से लगातार जांच की जा रही है। मंच की निगरानी SPG द्वारा की जा रही है और सभी एजेंसियां सुरक्षा जांच में जुटी हुई हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल सीमांचल क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता के लिहाज़ से भी एक बड़ा आयोजन है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सोमवार 15 सितंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वो पूर्णिया से सीमांचल को मजबूत कनेक्टिविटी की सौगात देंगे। पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही रेल संपर्क में सुधार के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वंदे भारत, अमृत भारत सहित कई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलों की बारिश करने आ रहे हैं।  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं और बिहार के लिए लगभग 40000  करोड़ के आर्थिक पैकेज लेकर आ रहे हैं जिसका उद्घाटन और शिलान्यास 15 सितंबर को किया जाएगा.. 


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को बिहार के विकास का आईना दिखाते हुए कहा कि ऐसे भी आपको और आपके परिवार को बिहार की तरक्की, प्रगति, उन्नति और खुशहाली से कभी कोई सरोकार नहीं रहा है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू कि जब भी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार आते हैं तो बिहार के लिए बड़ा आर्थिक पैकेज लेकर आते हैं जिससे बिहार के आधारभूत ढांचों के विकास में लगातार मदद मिल रहा है.. 


बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्णिया में जहां एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे वही बिहार को तीन स्पेशल ट्रेन भी मिलने जा रहा है तो कई महत्वपूर्ण आर्थिक विकास से जुड़े परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे तो कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे .. लेकिन जिन लोगों ने बिहार के विकास के नाम पर सिर्फ  लूटपाट की हो.. जिनका इतिहास घोटाले और भ्रष्टाचार से भरा हो, जिन लोगों ने नौकरी के बदले गरीबों की जमीन छीनी हो, उन लोगों को बिहार के आर्थिक विकास और उन्नति का  मायने समझ में कतई नहीं आ सकता..


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री  नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी अगली बार आपको अगर दिल्ली जाना हो तो आप पटना और दरभंगा के साथ-साथ पूर्णिया से भी उड़ान भर सकते हैं और हां जब पूर्णिया से आप उड़ान भर रहे होइएगा तो मोदी जी को धन्यवाद देना मत भूलिएगा.. ठीक उसी तरह जिस तरह आजकल पटना के नए टर्मिनल से दिल्ली के लिए देश के दूसरे हिस्सों के लिए सफर करने पर आपको सुखद आनंद की अनुभूति होता है उसी तरह पूर्णिया से भी 15 सितंबर से आपको सफर करने में अच्छा अनुभव जरूर महसूस होगा..