ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल Domestic Gas Cost : अब सिलेंडर भराने की टेंशन खत्म, दिसंबर से घर-घर पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) सप्लाई शुरू Bihar News: VVCP छात्रवृत्ति परीक्षा में इतने छात्रों की भागीदारी, करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ सफल Barbigha news : बरबीघा बायपास पर सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल Vehicle Fitness Test Price Hike: भारत में बढ़ी व्हीकल फिटनेस टेस्ट फीस, पुराने वाहनों के लिए अब और महंगा होगा टेस्ट; जानें पूरी डिटेल

Bihar News: स्वाभिमान के साथ बनिए मोदी मित्र और अपनाइए स्वदेशी - नूतन

Bihar News: भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता द्वारा संचालित संगठन सशक्तिकरण यात्रा का समापन रविवार को पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के बियारपुर पंचायत में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Oct 2025 08:16:08 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता द्वारा संचालित संगठन सशक्तिकरण यात्रा का समापन रविवार को पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के बियारपुर पंचायत में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। समारोह में कार्यकर्ताओं ने जिलामंत्री नूतन गुप्ता का पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।


गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा उन्होंने 27 जुलाई से शुरू की थी, जो करीब ढाई महीने तक चली। इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन एक हजार से अधिक मतदाताओं से सीधा या अप्रत्यक्ष संवाद किया और लगभग 80 हजार मतदाताओं से आत्मीय संबंध स्थापित किया। यात्रा के माध्यम से वे न केवल जनता के बीच पहुंचीं, बल्कि एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।


भाजपा जिलामंत्री ने बताया कि संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत उन्होंने तीन दर्जन से अधिक स्वाभिमान सभाओं, सघन जनसंपर्क और डोर-टू-डोर अभियान के जरिए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि “इस यात्रा से मुझे जनता के सुख-दुख को करीब से समझने का अवसर मिला। लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को सुझाव दिए।”


नूतन गुप्ता ने कहा कि यह यात्रा उनके लिए केवल संगठन सशक्तिकरण का अभियान नहीं, बल्कि लोगों से जुड़ने और उनकी भावनाओं को समझने की पहल थी। उन्होंने घोषणा की कि इस यात्रा की दूसरी कड़ी जल्द ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा, “पूर्णिया के अपने परिवारजनों के बीच रहने के लिए मुझे किसी यात्रा की आवश्यकता नहीं। मैं उनकी बेटी, बहन और बहू के रूप में हर समय उनकी सेवा में हाज़िर हूं।”


कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली है, जो युवाओं को आधुनिक कौशल शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाएगी। इससे राज्य के विकास में नई ऊर्जा का संचार होगा और बिहार कौशल विकास के राष्ट्रीय मानचित्र पर एक मजबूत पहचान बनाएगा।


उन्होंने कहा कि सरकार ने वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया है। वहीं, 125 यूनिट तक बिजली फ्री और एलईडी लाइट की सुविधा देकर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।


विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए नूतन गुप्ता ने कहा कि एक-दो दिनों में आचार संहिता लागू होने वाली है। बिहार में महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार 10,000 से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि उद्यम हेतु उपलब्ध करा रही है।