1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Aug 2025 09:26:41 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बीपीएससी शिक्षिका पर अपने पति की पिटाई करवाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित पति बांका जिले का किसान है, उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन मामला अभी तूल पकड़ने से पहले ही ठंडा पड़ गया।
2006 में हुई शादी के बाद पत्नी की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की इच्छा को सम्मान देते हुए पति ने हमेशा उनका साथ दिया। पिछले साल पत्नी बीपीएससी टीचर बनीं और पूर्णिया के एक सरकारी स्कूल में तैनाती मिली। लेकिन अब इस सफलता के बाद रिश्ते में तनाव की खबरें आ रही हैं।
यह घटना तब घटी जब पति पत्नी से मिलने केहाट थाना के हनुमानबाग कॉलोनी में किराए के मकान पर पहुंचे। आरोप है कि शिक्षिका ने दो युवकों को बुलाकर पति की जमकर पिटाई करवा दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद पत्नी की पढ़ाई के लिए उन्होंने हर संभव सहयोग किया, लेकिन नौकरी लगने के बाद उनका व्यवहार बदल गया।
केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने पुष्टि की कि पीड़ित और परिजनों के साथ शिक्षिका भी थाने पहुंची थी। उन्होंने मारपीट के आरोपों से इंकार किया, जिसके बाद पीड़ित बिना FIR दर्ज कराए चुपचाप लौट गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। केहाट पुलिस ने कहा कि अगर पीड़ित दोबारा शिकायत करता है, तो जांच तेज की जाएगी। फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश हो रही है। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और उम्मीद है कि मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ जाएगा।