Bihar News: दवाई के लिए अब नहीं जाना होगा शहर, बिहार के हर गांव में खुलेंगे जन औषधि केंद्र; जेब पर नहीं पड़ेगा असर Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्कूल वैन और पिकअप की टक्कर में कई बच्चे घायल, चालक की हालत गंभीर Bihar News: दरभंगा में काल बनकर सड़क पर फर्राटे मारता रहा अनियंत्रित हाइवा, आधा दर्जन लोगों को कुचला Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 May 2025 08:18:00 AM IST
के.हाट थाना, पूर्णिया - फ़ोटो रिपोर्टर
Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में पुलिस की वर्दी को दागदार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। 14 मई 2025 को रात करीब 12 बजे के.हाट थाना क्षेत्र के चुन्नी उरांव चौक पर एक दरोगा, दो सिपाहियों और एक निजी चालक ने मिलकर एक युवक से 1.10 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित युवक अभिनंदन यादव शादी समारोह में जा रहा था, जब उसे सर्विस पिस्टल दिखाकर डराया गया और धमकियां देकर भगा दिया गया। इस मामले ने पूरे पुलिस महकमे को हिला दिया है।
अभिनंदन यादव (18 वर्ष), जो कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव का निवासी है, ने बताया कि वह रात को चुन्नी उरांव चौक से गुजर रहा था। तभी पुलिस वाहन में सवार वर्दीधारी दरोगा अरुण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार, योगेंद्र पासवान और सिविल कपड़ों में एक चालक अमन कुमार उर्फ गोलू ने उसे रोका। उन्होंने सर्विस पिस्टल दिखाकर 1.10 लाख रुपये छीन लिए और धमकियां दीं कि बात खुली तो अंजाम बुरा होगा। अभिनंदन ने तुरंत के.हाट थाने में शिकायत दर्ज की, जिसमें उसने सभी आरोपियों का हुलिया और परिधान का विवरण दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया रेंज के डीआईजी पीके मंडल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने तत्काल कार्रवाई की। जांच में साक्ष्यों के आधार पर सबसे पहले चालक अमन कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लूटी गई पूरी राशि 1.10 लाख रुपये बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर दरोगा अरुण कुमार झा और दोनों सिपाहियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। चारों को विधिवत प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, और पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
दरोगा अरुण कुमार झा (रामपुर मदन, दरभंगा)
सिपाही अनुज कुमार (मंझौली, नवादा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस)
सिपाही योगेंद्र पासवान (नादी, अरवल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस)
अमन कुमार उर्फ गोलू (गढ़िया विशनपुर, पूर्णिया, निजी चालक)
मनोज कुमार की रिपोर्ट