1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 08:48:50 PM IST
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
PURNEA: बिहार सरकार के सख्त निर्देश के बाद पूरे राज्य में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में पूर्णिया जिले के बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की।
एसडीएम प्रमोद कुमार और एसडीपीओ शैलेश प्रीतम के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने सड़क और सरकारी जमीन पर लंबे समय से किए गए अतिक्रमण को हटाया। नगर परिषद क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान पूरी तरह नियमों और कानून के दायरे में चलाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित लोगों को नोटिस भी जारी किया गया था।
हालांकि, कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन का कहना है कि शहर की व्यवस्था और यातायात को सुचारू रखने के लिए यह कदम आवश्यक है। प्रशासन ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा।