पटना में कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी लंदन में रहे या अमेरिका में छोड़ दें जमीन की चिंता, मंत्री बोले..रिकॉर्ड्स डिजिटल होने के बाद बंद हो जाएगा अंचल कार्यालय का सारा खेल छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर शराब कारोबारी फरार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद 18 जनवरी को पटना में कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आ रहे राहुल गांधी! Bihar Crime: भोजपुर का कुख्यात अपराधी पटना से गिरफ्तार, साथी मोहम्मद परवेज के साथ पकड़ा गया एक लाख के ईनामी बिलाल मियां वैशाली में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत शिवहर में 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक बंद, ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप, सेमीफाइनल में भिड़ेंगे बिहार-दिल्ली और पंजाब-हरियाणा 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा का Answer Key जारी, सवालों को लेकर 16 जनवरी तक आयोग ने मांगी अभ्यर्थियों से आपत्ति मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 1.30 करोड़ की कोरियन सिगरेट बरामद
08-Jan-2025 07:39 AM
Reported By:
Patna Airport : एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू होने वाली सभी फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। 15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। यह बेंगलुरु से आएगी। इसके आने का समय 9 बजे और जाने का 9.35 बजे है।
पटना एयरपोर्ट के लिए पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवाएं शुरू होने जा रहा है। 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए 2-2 और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रही है।इसके अलावा स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए एक नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है। इससे पहले की लिस्ट में पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी कोई भी फ्लाइट नहीं थी।
वहीं, पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए 39 जोड़ी विमानों का शिड्यूल जारी कर दिया है। पहले 33 जोड़ी विमानों की आवाजाही हो रही थी। इन 33 जोड़ी विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरू होने वाली सभी फ्लाइट की बुकिंग शुरू हो गई है। 15 जनवरी से पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी। यह बेंगलुरु से आएगी। इसके आने का समय 9 बजे और जाने का 9.35 बजे है। अभी पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली की है जो 10 बजे लैंड करती है और 10.35 बजे टेक ऑफ करती है।
नए शिड्यूल में भी पटना से दिल्ली जाने के लिए यही पहला विमान है। पटना से आखिरी फ्लाइट 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस की होगी।नई सूची में पटना से दिल्ली के लिए 13 विमान हैं। दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट एयर इंडिया की सुबह 10.35 बजे और उड़ान रात 9.20 बजे इंडिगो की है। पटना से बेंगलुरु के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 3, अहमदाबाद व कोलकाता के लिए 2-2, रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए एक-एक विमान हैं।