ब्रेकिंग न्यूज़

पटना जंक्शन पर 350 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो नाबालिग पकड़े गए सिवान में बड़ा हादसा: पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने 10 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर Prashant Kishore के आलीशान वैनिटी वैन में फर्जीवाड़ा का अंबार: प्रशासनिक जांच में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारियां मुजफ्फरपुर में चाची बनीं हत्यारिन, देवर से प्रेम-प्रसंग में की थी 10 साल के भतीजे की हत्या गार्ड की तत्परता से ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, 5 मौके से फरार HMPV वायरस को लेकर बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बचाव और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: मंगल पांडेय जमुई में बीवी ने करवाई थी पति की हत्या, पत्नी सहित दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद गया में बड़ा हादसा टला: भीषण टक्कर के बाद बीच सड़क पर धू-धूकर जली बाइक और एम्बुलेंस, मची अफरा-तफरी 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 8 टीमें अजब प्रेम की गजब कहानी: छह बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट

गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका

सिखों के दसवें श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती आज देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के मौके पर बिहार के CM नीतीश कुमार पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे और प्रदेश की तरक्की की कामना की।

GURU GOVIND SINGH KI JAYANTI
गुरु के दरबार में नीतीश

06-Jan-2025 06:24 PM

Reported By: BADAL ROHAN

PATNA: सिखों के दसवें श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व आज पूरे विश्व में हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है। पटना साहिब स्थित तख्त श्रीहरिमंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। देशभर से सिख श्रद्धालुओं पटना सिटी पहुंचे हैं। 358 वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब गुरुद्धारा में महालंगर प्रसाद का शुभारम्भ हो गया है जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालु गुरु प्रसाद के रूप में लंगर चख रहे है। 


लंगर में 24 घंटे महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं को निस्वार्थ भाव से लंगर चखाया जा रहा है। सेवादार निस्वार्थ होकर अपनी सेवा दे रहे है। कोई खाना बनाने में लगा है तो श्रद्धालुओं को खिलाने में लगे हैं।  महिलाएं रोटियां बनाने में जुटी है तो कोई सब्जी काटने में लगा है। सेवादारों की श्रद्धाभक्ति देखते ही बन रही है। 


गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 358 वें प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गुरु दरबार मे मत्था टेका और गुरु घर में बैठकर गुरुवाणी सुनी। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से उन्हें उपहार के रूप में सिरोपा भेंट किया गया। मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने गुरु गोविंद सिंह महाराज से देश और राज्य में अमन चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।


गुरु साहिब ने पूरी दुनिया को हक की आवाज उठाने के लिए और दुनिया को जुल्म के खिलाफ खड़े होकर लड़ना सिखाया. उनके पूरे जीवन से सच के राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है. इसलिए उन्हें सर्वंस दानी कहा जाता है। श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का जीवन संघर्ष, त्याग एवं बलिदान की अनुपम गाथा है। सत्यनिष्ठा, स्वाभिमान, राष्ट्र-प्रेम तथा सामाजिक समरसता से परिपूर्ण उनका जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणादायी है।

Editor : Jitendra Vidyarthi