Nitish Cabinet : खरमास के बाद हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP को मिल सकता है फायदा; इन जगहों के विधायकों को तरजीह Bihar Teacher News :बहाना बनाकर बार बार ले रहे मेडिकल लीव तो हो जाइए सावधान, छुट्टी को लेकर जारी हुआ नया नियम; जानिए क्या है बदलाव samajwadi party : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा का निधन, समाजवादी परिवार में शोक की लहर पटना में कारोबारी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार, जान से मारने की दी थी धमकी लंदन में रहे या अमेरिका में छोड़ दें जमीन की चिंता, मंत्री बोले..रिकॉर्ड्स डिजिटल होने के बाद बंद हो जाएगा अंचल कार्यालय का सारा खेल छापेमारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर शराब कारोबारी फरार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद 18 जनवरी को पटना में कांग्रेस का संविधान सुरक्षा सम्मेलन, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बिहार आ रहे राहुल गांधी! Bihar Crime: भोजपुर का कुख्यात अपराधी पटना से गिरफ्तार, साथी मोहम्मद परवेज के साथ पकड़ा गया एक लाख के ईनामी बिलाल मियां वैशाली में ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत शिवहर में 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी मकर संक्रांति तक बंद, ठंड को लेकर डीएम ने जारी किया आदेश
08-Jan-2025 08:36 AM
Reported By:
Patna News: बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में देर रात अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इसकी वजह यह है कि पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के चाणक्य हॉस्टल में मंगलवार रात आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा रात करीब 11:45 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार सेकंड फ्लोर पर स्थित एक मेडिकल छात्र के कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे छात्र का बेड और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पटना जिले के फायर अधिकारी मनोज नट ने पुष्टि की कि आग केवल एक कमरे तक सीमित थी। शॉर्ट सर्किट इस आगलगी का मुख्य कारण बताया गया है।हालांकि, मौके पर मौजूद छात्रों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने, डायल 112, और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल टीम सूचना मिलने के 10-15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया। घटना के दौरान हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में भय का माहौल बन गया। हालांकि, समय पर आग बुझा ली गई और किसी भी छात्र को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार पिछली बार आग लगने के बाद पटना डीएम ने 5 सदस्यीय टीम को पीएमसीएच भेजकर स्थिति का मुआयना करने को भी कहा था ताकि फिर से ऐसी घटना न हो लेकिन, अब एक बार फिर से पीएमसीएच में आग लगने की घटना सामने आई है।
बता दें, अगले महीने यानि फरवरी में वर्ल्ड क्लास पीएमसीएच के कई भवनों का उद्घाटन होना है। ऐसे में पीएमसीएच हॉस्टल में आग लगने की घटना से निश्चित तौर पीएमसीएच प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है। इसको लेकर आगे जांच भी की जा सकती है। कुछ दिन पहले ही पीएमसीएच में आग लगने की घटना सामने आयी थी।हाल के दिनों में पीएमसीएच में आग लगने की यह तीसरी घटना है।